Governor Shivpratap Shukla Said Rajbhawan Is Not At Fault For Not Appointing Vice Chancellor In Agriculture Un – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:राज्यपाल बोले


राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में कुलपति की नियुक्ति न होने में राजभवन का कोई दोष नहीं है। गुरुवार को राजभवन में प्रेसवार्ता करते राज्यपाल ने कहा कि नियम के विरुद्ध मैं कोई काम नहीं करूंगा। जब तक हूं, राज्यपाल पद की गरिमा को बनाए रखूंगा। कृषि विवि के कुलपति मामले में मंत्री चंद्रकुमार की राजभवन पर की गई बयानबाजी पर राज्यपाल ने प्रेसवार्ता कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2023 अभी सरकार के ही पास है। सरकार से वापस आने पर इसे राष्ट्रपति के अनुमोदन के लिए भेजेंगे। कृषि विवि में कुलपति नियुक्ति का मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है। राजभवन ने स्टे हटाने की याचिका दायर की है।