Published On: Mon, Dec 9th, 2024

Government’s reply to Udaipur MP’s question in Lok Sabha regarding lake conservation | झील संरक्षण के कार्यों की सामाजिक संवीक्षा नहीं की: लोकसभा में सांसद रावत के सवाल पर सरकार ने कहा नगर निगम ने नहीं कराई संवीक्षा – Udaipur News



उदयपुर की पिछोला झील में सीवरेज का कार्य

उदयपुर शहर की झीलों के संरक्षण और जल प्रदूषण को रोकने के लिए उदयपुर नगर निगम ने जो काम किया है उसका अभी कोई सामाजिक लेखा परीक्षण नहीं कराया है।

.

यह बात लोकसभा में उदयपुर सांसद डा. मन्नालाल रावत के एक अतारांकित सवाल पर केंद्र सरकार ने ​बताई। रावत ने पूछा था कि झीलों के संरक्षण के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए और कया उन कार्यों का कोई सामाजिक लेखा परीक्षण कराया कया।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने जवाब में बताया कि उदयपुर नगर निगम ने झील सरंक्षण एवं जल प्रदूषण को रोकने के लिए कई कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि इसमें उदयपुर शहर में 202.78 किलोमीटर की सीवर लाइन बिछाई गई है। अपशिष्ट जल के शोधन के लिए 40 एमएलडी क्षमता वाले 03 मलजल शोधन संयंत्रों के आसपास 7 पंपिंग स्टेशन बनाए।

सरकार ने बताया कि नगर निगम की दी जानकारी के अनुसार इन कार्यों की कोई सामाजिक संवीक्षा नहीं की गई है।

उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2023-24 में झील संरक्षण के दौरान राजस्थान में अजमेर में 5.25 लाख रुपए आवंटित किए गए और और उसमें से पूरी राशि का उपयोग कर लिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>