Published On: Thu, Aug 15th, 2024

Gopalganj Road Accident: ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया


Gopalganj Road Accident Bike rider died after being hit by an auto road was blocked demanding compensation

सड़क जाम किए ग्रामीण और परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज जिले में उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा पुल के पास एक अनियंत्रित ऑटो के धक्के से बाइक सवार एक किशोर (16) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी नारद साह के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है।

Trending Videos

बताया जाता है कि मृतक विवेक कुमार अपने स्कूल से स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी बीच वह जैसे ही इटवा पुल के पास पहुंचा ही था कि एक अनियंत्रित ऑटो सवार ने छात्र के बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही वह मौके पर ही गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया और आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया। आक्रोशित लोगों ने ऑटो चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिससे करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर यातायात बाधित रखा। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थावे थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कर यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया।

मृतक के पिता नारद साह ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर ऑटो चालक के खिलाफ नामजद आरोपी बनाते हुए लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की अपील की है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि उसका बेटा और एक अन्य युवक राजन कुमार बाइक पर सवार होकर स्कूल से घर लौट रहा था, जिसके बाद ऑटो चालक ने उसे धक्का मारते हुए ऑटो का पहिया उसके गर्दन पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

वहीं, ऊंचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि ऑटो के धक्के से एक किशोर की मौत हुई है। आक्रोशित लोगों द्वारा कुछ देर के लिए सड़क जाम किया गया था। समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया है। लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>