Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Gopalganj Crime: दो दिनों से लापता युवक की चाकू से गला काटकर हत्या, घर के पास ही पुलिया में मिला शव


A young man missing for two days was murdered by slitting his throat with a knife in Gopalganj

मृतक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घटना गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के भुजौली गांव की है। मृतक की पहचान कमल राम के 22 वर्षीय पुत्र देवा राम के रूप में हुई है। परिजनों ने घर से बुलाकर अपराधियों पर बेरहमी तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम दिए सदर अस्पताल में भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।

परिजनों के अनुसार देवा राम दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। एक सप्ताह पूर्व छुट्टी में घर आया था। शुक्रवार की सुबह में किसी का कॉल आया और वह घर से बाहर निकला। इसके बाद युवक का कोई सुराग नहीं मिल सका। 

मृतक के पिता कमल राम समेत के परिवार के सदस्यों की चिंता बढ़ी और खोजबीन करने लगे। इसी बीच रविवार की सुबह में घर से 300 मीटर की दूरी पर पुलिया के नीचे लापता युवक का शव मिला। परिजनों के अनुसार किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, हत्या किसने की और वजह क्या रही, इसका खुलासा नहीं हो सका। वहीं, विजयीपुर थाने की पुलिस अज्ञात अपराधियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। वहीं, हत्या के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>