Gopalganj: नदी में नहाने के दौरान एक युवक लापता, दो दोस्तों ने तैरकर बचाई अपनी जान; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


नदी में नहाने के दौरान एक युवक लापता
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
गौसियां महुआ टोला गांव के छोटेलाल शर्मा का पुत्र प्रकाश शर्मा (18 वर्ष) यादोपुर थाना क्षेत्र के ख़्वाजेपुर गांव की नदी में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था। नदी में पानी अत्यधिक होने के कारण वह नदी में डूब गया। वहीं उसके दो दोस्त तैरकर जान बचाने में सफल हो गए।
दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ गौसियां पंचायत के मुखिया राधारमण मिश्रा भी पहुंचे। मुखिया ने तत्काल इसकी सूचना यादोपुर थाना को दी। नदी के घाट पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरफ और स्थानीय गोताखोरों को बुलाया। एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोर युवक के शव को खोजने की लगातार कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गुरुवार की शाम तक युवक का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है। इधर युवक के नदी में डूब जाने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के सभी परिजन नदी किनारे बैठकर युवक के शव का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस की टीम में मौके पर मौजूद है।
लापता युवक प्रकाश के दोस्त मनीष ने बताया की प्रकाश को तैरना नहीं आता था। नहर में पानी ज्यादा गहरा होने पर जब वे डूबने लगे तो बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई। इस पर कुछ लोगों का ध्यान उनकी ओर गया। लोगों ने किसी तरह मनीष को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन प्रकाश पानी में बह गया। सूचना पाकर जादोपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद गोताखोर व आसपास के तैराकों ने प्रकाश को नहर में खोजने का प्रयास किया, मगर उसका पता नहीं चला।
शाम तक जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
गोताखोर और आसपास के लोग शाम तक नहर में युवक की तलाश में लगे रहे। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। घटनास्थल के पास नदी में करीब 10 फुट से अधिक पानी बताया जा रहा है। मनीष ने बताया कि प्रकाश अविवाहित है।