Published On: Fri, May 31st, 2024

Gonda : सड़क हादसे के बाद बृजभूषण का बेटा बोला- मुझे दोषी दिखाया गया, चार गाड़ियों के साथ चलना नाॅर्मल बात


BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh's son speaks about accident.

भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह
– फोटो : amar ujala

विस्तार


गोंडा जिले के करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर हुए हादसे को लेकर कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने बृहस्पतिवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि मैं काफिले के साथ नहीं गया था, चार गाड़ियों के साथ चलना नाॅर्मल बात है। करण ने कहा कि मैं तो कार्यक्रम में बहराइच जा रहा था, क्राॅसिंग पार करने के बाद दुर्घटना का पता चला। हमने नवाबगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डाॅ. सत्येंद्र सिंह को तत्काल मौके पर भेजा।

उन्होंने दोनों घायल युवकों को हॉस्पिटल पहुंचाया। मीडिया की ओर से मुझे बहुत बड़ा दोषी दिखाया गया। मेरा राजनीतिक कॅरियर अभी शुरू नहीं हुआ है, मेरे साथ जो हो रहा है, अच्छा नहीं लगा। पीड़ित परिवार मेरे पिता के संसदीय क्षेत्र के निवासी और उनके समर्थक थे। मुझे भी बहुत दु:ख हुआ है।

भाजपा सांसद बोले, हादसे की जिम्मेदारी वाहन चालक की, करण की गलती नहीं

मामले में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी सफाई पेश की। मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए बृजभूषण ने कहा कि दुर्घटना बेहद दु:खद है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी करणभूषण सिंह की नहीं है। इसकी जिम्मेदारी ड्राइवर लवकुश लेगा, जो गाड़ी चला रहा था। वह हाजिर हो चुका है। बृजभूषण ने कहा कि करण के काफिले में चार-पांच गाड़ियां थीं। जब दुर्घटना हुई है तो मेरे बेटे की गाड़ी तीन किलोमीटर आगे जा चुकी थी। दुर्घटना के वक्त मृत युवक पहले एक महिला से टकराए, उसके बाद उनकी बाइक अनियंत्रित होकर एसयूवी से टकराई गई। करण के काफिले की गाड़ी होने के सवाल पर बृजभूषण भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप ही फैसला कर लीजिए, अपराधी बना दो।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>