Published On: Fri, Jun 7th, 2024

Gold Price Today (18 May); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News | इस हफ्ते सोने-चांदी में रही तेजी: सोना फिर साढ़े 73 हजार रुपए के करीब पहुंचा, चांदी 3,108 रुपए महंगी हुई


  • Hindi News
  • Business
  • Gold Price Today (18 May); Sona Chandi Ka Bhav Aaj Ka Kya Hai | Business News

नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस हफ्ते सोने-चांदी के दामों में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार सर्राफा बाजार में इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 13 मई को सोना 72,490 रुपए पर था, जो अब, यानी 18 मई को 73,383 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 893 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं चांदी की बात करें तो ये अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। IBJA की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते की शुरुआत में ये 83,265 रुपए पर थी, जो अब अपने ऑल टाइम हाई 86,373 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। वहीं इस हफ्ते इसकी कीमत 3,108 रुपए बढ़ी है।

4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत

  • दिल्ली: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,550 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,770 रुपए है।
  • मुंबई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,400 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,620 रुपए है।
  • कोलकाता: 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 68,400 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 74,620 रुपए है।
  • चेन्नई: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,500 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,730 रुपए है।
  • भोपाल: 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 68,450 रुपए और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 74,670 रुपए है।

इस साल सोने-चांदी में दिखी शानदार तेजी
IBJA के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 10,031 रुपए बढ़ चुके हैं। 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपए पर था, जो अब 73,383 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रुपए से बढ़कर 86,373 रुपए पर पहुंच गए हैं।

अगले एक साल में 85 हजार तक जा सकता है सोना
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में भी सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। अगले एक साल में सोने के दाम 80 हजार से 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>