Gold and silver worth Rs 45 lakh looted | 45 लाख रुपये के सोने चाँदी की लूट: बीकानेर के चौखूंटी एरिया में युवक से छीन कर ले गये, गोल्ड लोन का था सामान – Bikaner News

बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक के साथ लूट हो गई है। क़रीब 45 लाख रुपये के सोने चाँदी इस युवक से उस समय लूट लिए गये, जब वो अपने घर की तरफ़ जा रहा था। घटना के बाद से पुलिस हरकत में है, जगह जगह नाकाबंदी की गई है।
.
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि युवक इमरान ने पुलिस को बताया है कि उसके पास तीन सौ ग्राम सोना वि पच्चीस किलो मिक्स चाँदी थी। जिसे लूट लिया गया। जानकारी मिलते ही स्वयं एसपी मौके पर पहुँच गई।
एडिशनल एसपी दीपक कुमार ने बताया कि चोखूंटी से बाबूलाल रेलवे फाटक के बीच एक युवक के साथ लूट हुई है। ये युवक गोल्ड लोन का काम करता है। रात क़रीब नौ बजे ये वापस लौट रहा था तो रास्ते में युवक से नब्बे लाख रूपये से भरा बेग छीन लिया गया। जिसमें नब्बे लाख रुपये थे। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शहर में सब जगह नाकेबंदी कर दी है। सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि युवक इमरान ने पुलिस को बताया है कि उसके पास तीन सौ ग्राम सोना वि पच्चीस किलो मिक्स चाँदी थी। जिसे लूट लिया गया। जानकारी मिलते ही स्वयं एसपी मौके पर पहुँच गई।