Published On: Sun, Jul 28th, 2024

Golan Heights: इस्राइल के कब्जे वाले इलाके में रॉकेट हमला, नौ लोगों की मौत; वापस लौट रहे PM नेतन्याहू


Golan Heights rocket attack Updates strike from Lebanon on Israeli-controlled town Hezbollah news in hindi

इस्राइल-लेबनान (फाइल)
– फोटो : एएनआई

विस्तार


इस्राइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में शनिवार को एक फुटबॉल मैदान पर लेबनान ने हमला कर दिया। रॉकेट हमले में नौ लोगों की मौत हो गई। इस्राइली चैनल-13 ने बताया कि लेबनान में इस्राइल और सशस्त्र समूहों के बीच गोलीबारी बढ़ गई है। हमले की खबर मिलने के बाद इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने अमेरिकी दौरे से वापस लौट रहे हैं। 

Trending Videos

चैनल के अनुसार फुटबॉल मैदान पर हमला शनिवार को लेबनान में इस्राइली हमले के बाद हुआ, जिसमें चार आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं, लेबनान के सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि दक्षिणी लेबनान के कफरकिला पर इस्राइली हमले में मारे गए चारों आतंकवादी अलग-अलग सशस्त्र समूहों के गुर्गे थे। इनमें से एक एक हिजबुल्लाह का सदस्य था।

दूसरी तरफ, इस्राइली सेना ने कहा कि उसके विमान ने एक आतंकवादी सेल की पहचान करने के बाद हिजबुल्लाह से संबंधित एक सैन्य टुकड़ी को निशाना बनाया था। हालांकि, हिजबुल्लाह के वरिष्ठ मीडिया प्रतिनिधि मोहम्मद अफीफ ने मजदल शम्स पर हमले की जिम्मेदारी से इन्कार किया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>