Published On: Thu, Oct 10th, 2024

Go Green Industries Will Run On Png For The First Time In Himachal, Bpcl Has Expedited The Process – Amar Ujala Hindi News Live


सुरेश बसन, संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Published by: Krishan Singh

Updated Thu, 10 Oct 2024 11:26 AM IST

पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) ने जिले में घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के बाद एक ओर कदम आगे बढ़ाया है। इसमें जिले के उद्योगों को जोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 

Go Green Industries will run on PNG for the first time in Himachal, BPCL has expedited the process

बाथू में पीएनजी मदर स्टेशन।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल में पहली बार उद्योग पीएनजी से चलेंगे। पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) ने जिले में घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के बाद एक ओर कदम आगे बढ़ाया है। इसमें जिले के उद्योगों को जोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने इस दिशा में प्रक्रिया को तेज कर दिया है। मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र के पांच उद्योग पीएनजी से अपना कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में बाथू बाथड़ी सहित टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र को भी इस सुविधा से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है।

Trending Videos

इस बड़े प्रोजेक्ट पर चल रहा काम

इसके लिए बीपीसीएल की ओर से पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए संबंधित उद्योगों से आवेदन भी मांगे गए हैं। आने वाले समय में पीएनजी गैस से बल्क ड्रग पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट को भी जोड़ा जाएगा। कुल मिलाकर उद्योगों को पीएनजी से जोड़ने के सिलसिले से जिले में बायलर युक्त और अन्य उद्योगों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण मुक्त का सपना भी साकार होता दिख रहा है।  

कंपनी प्रबंधन भी बाथू बाथड़ी और टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के उर्जा संचालित उद्योगों में पीएनजी सुविधा दने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाकायदा कंपनी की ओर से कई उद्योगों से इसके लिए संपर्क भी किया गया है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>