{“_id”:”67076c14b1ea2ce2e40ae688″,”slug”:”industries-will-run-on-png-for-the-first-time-in-himachal-bpcl-has-expedited-the-process-2024-10-10″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”PNG: हिमाचल में पहली बार पीएनजी से चलेंगे उद्योग, बीपीसीएल ने तेज की प्रक्रिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सुरेश बसन, संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 10 Oct 2024 11:26 AM IST
पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) ने जिले में घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के बाद एक ओर कदम आगे बढ़ाया है। इसमें जिले के उद्योगों को जोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
बाथू में पीएनजी मदर स्टेशन। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल में पहली बार उद्योग पीएनजी से चलेंगे। पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) ने जिले में घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के बाद एक ओर कदम आगे बढ़ाया है। इसमें जिले के उद्योगों को जोड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने इस दिशा में प्रक्रिया को तेज कर दिया है। मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र के पांच उद्योग पीएनजी से अपना कार्य कर रहे हैं। आने वाले दिनों में बाथू बाथड़ी सहित टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र को भी इस सुविधा से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है।
Trending Videos
इस बड़े प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
इसके लिए बीपीसीएल की ओर से पीएनजी कनेक्शन लेने के लिए संबंधित उद्योगों से आवेदन भी मांगे गए हैं। आने वाले समय में पीएनजी गैस से बल्क ड्रग पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्ट को भी जोड़ा जाएगा। कुल मिलाकर उद्योगों को पीएनजी से जोड़ने के सिलसिले से जिले में बायलर युक्त और अन्य उद्योगों से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण मुक्त का सपना भी साकार होता दिख रहा है।
कंपनी प्रबंधन भी बाथू बाथड़ी और टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के उर्जा संचालित उद्योगों में पीएनजी सुविधा दने के लिए पूरी तरह तैयार है। बाकायदा कंपनी की ओर से कई उद्योगों से इसके लिए संपर्क भी किया गया है।