Published On: Wed, Oct 23rd, 2024

Give One Hour To Devbhoomi Sangharsh Samiti Neeraj Bhardwaj Said We Will Remove Illegal Occupation – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:देवभूमि संघर्ष समिति को एक घंटे का समय दें, हटा देंगे अवैध कब्जा


Give one hour to Devbhoomi Sangharsh Samiti Neeraj Bhardwaj Said we will remove illegal occupation

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


देवभूमि संघर्ष समिति के जिला संयोजक नीरज भारद्वाज ने कहा कि अगर संजौली मस्जिद कमेटी के पास अवैध निर्माण को गिराने के लिए पैसा नहीं है तो वह देवभूमि संघर्ष समिति को मौका दें। समिति एक घंटे में इस गिरा देगी। समिति को पता चला है कि मस्जिद कमेटी के पास पैसा नहीं है तो वह बिना मजदूरी के इसे गिराने को तैयार हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश से समिति के कार सेवक बुलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन मंजिलें जो गिराई जा रही हैं उस पर आयुक्त कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है। मुख्य केस अभी भी पेंडिंग है। जो अवैध मंजिलें गिराने के आदेश दिए हैं, उसमें वक्फ बोर्ड वाले खुद गए थे कि हम इसे गिरा देंगे।

Trending Videos

मई 2010 में इस अवैध निर्माण का काम शुरू हुआ था। उसी माह निगम के जेई ने इसका काम रोकने के लिए नोटिस दिया था। 2012 में इस ग्राउंड फ्लोर व पहली मंजिल बनकर तैयार हो गई। मामले में 2012 में उस व्यक्ति पर केस चला दिया गया, जो न तो मस्जिद कमेटी का सदस्य है और न ही वक्फ बोर्ड का। 2012 में ही मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष ने वक्फ बोर्ड से मस्जिद बनाने के लिए अनुमति मांगी, जिसमें बोर्ड ने साफ लिखा कि यह मस्जिद बोर्ड की जमीन पर ही बनाई जाए। यह मस्जिद हिमाचल सरकार की जमीन पर बना दी। उन्होंने कहा कि कोट में केस चलने के बाद इसमें 27 नोटिस भेजे गए। 2018 में दोबारा जेई ने निगम को बिजली पानी काटने की रिपोर्ट भेजी, मगर वह नहीं काटा गया। फिर आयुक्त ने नोटिस देकर पूछा कि आपका बिजली पानी क्यों न काटा जाए, मगर आज तक इसमें कुछ नहीं हुआ।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>