Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Ghulamuddin arrested, Tayyab Ansari again in custody | गुलामुद्दीन गिरफ्तार, तय्यब अंसारी फिर से हिरासत में: मुंबई के एक घर में छिपा था, 4 दिन से बदल रहा था लोकेशन – Jodhpur News



मुंबई के एक सीसीटीवी फुटेज से गुलामुद्दीन का पुलिस को मिला सुराग।

जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी (50) हत्याकांड के मुख्य आरोपी को मुंबई से पकड़ लिया गया है। पिछले 5 दिनों से एडीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी। वह चार दिन से अपनी लोकेशन बदल – बदल कर पुलिस को छका रहा था। गुरुवार शाम को उसे जोधपुर पु

.

बताया जा रहा है कि अनीता मर्डर के बाद से गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फरार चल रहा था। कुछ फोन लोकेशन के आधार पर जोधपुर वेस्ट के एडीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम मुंबई गई थी। इसमें उनके साथ मुंबई वेस्ट के जॉईट कमिशनर सत्यनारायण चौधरी के निदेशन में टीम ने गुलामुद्दीन को एक घर से गिरफ्तार कर जोधपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस को मुंबई के एक सीसीटीवी फुटेज से गुलामुद्दीन का सुराग मिला था। उस फोटो के आने के बाद से जोधपुर और मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसका पीछा करने के दौरान गुलामुद्दीन से 5 से ज्यादा जगह को बदला था।

अब पुलिस के सभी सवालों के मिलेंगे जवाब

अनीता की हत्या के बाद से पुलिस के सामने कई सवाल सामने चुनौती बने हुए थे। सबसे बड़ा सवाल सुनीता व अनीता के पति मनमोहन की कॉल रिकार्डिंग बना हुआ है। अब गुलामुद्दीन के जोधपुर आने का इंतजार है। इसके बाद पुलिस के अनीता की हत्या कारण, कौन कौन इस अपराध में शामिल व जिन लोगों को हिरासत में ले रखा है। उस सभी सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>