GHKKPM 11 May: शो में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, ईशान की वजह से सवि का होगा एक्सीडेंट, क्या फिर करीब आएंगे दोनों
GHKKPM: स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवि के बारे में रीवा ईशान को जमकर भड़काती है। वो ईशान को अपने मोबाइल से बनाया गया वीडियो दिखाती है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि वाकई में सवि उस पत्रकार से आर्टिकल के लिए पैसे ले रही है। इसके बाद ईशान सवि के पास जाता है और उससे सवाल करता है। वो सवि की एक नहीं सुनता और उसे खूब खरी खोटी सुनाता है।
शराब के नशे में रीवा के सामने रोता है ईशान
ईशान रीवा के बर्थडे के दिन उसे सरप्राइज पार्टी देता है। पार्टी में ईशान इतनी शराब पी लेता है कि उसे होश नहीं रहता कि वो क्या बोल रहा है क्या नहीं। वो लगातार रोता रहता है। वो रीवा कहता है कि बताओ मैं कितना बुरा हूं सवि मेरे से प्यार करती है और दूसरी तरफ ऐसे बुरे काम कर रही है। ईशान की बात सुनकर रीवा कहती है सवि तुमसे प्यार करती है या नहीं ये मैं नहीं जानती, लेकिन मैं तुमसे बहुत प्यार करती है। इतना प्यार मैंने अपनी जिंदगी में किसी से नहीं किया।
ईशान की वजह से होगा सवि का एक्सीडेंट
आने वाले एपिसोड में एक बार फिर से बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। शो में दिखाया जाएगा कि सवि ईशान से बात करने के लिए उसके पीछे जाती है कि तभी सड़क पार करते वक्त उसका एक ट्रक से एक्सीडेंट हो जाता है। इसके बाद सवि खाई में गिर जाती है। उसे काफी चोट आती है। सवि को इस हाल में देख ईशान के होश उड़ जाते है। अब आने वाले एपिसोड में देखना ये होगा कि क्या फिर से ईशान और सवि करीब आएंगे या फिर रीवा कोई नई चाल चलेगी।