Published On: Wed, May 28th, 2025

Get full benefit of Maa Voucher Scheme in Rajsamand | ‘राजसमंद में मां वाउचर योजना का पूरा लाभ मिले’: कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए विशेष निर्देश – rajsamand (kankroli) News



राजसमंद में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।

राजसमंद कलेक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जिसमें सीएमएचओ डॉ. हेमंत बिंदल, पीएमओ डॉ. रमेश रजक, जिला चिकित्सालय नाथद्वारा के पीएमओ डॉ. कैलाश भारद्वाज सहित समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा

.

बैठक की शुरुआत टीबी रोकथाम की समीक्षा से हुई। इस दौरान कलेक्टर ने संभावित क्षेत्र में सैंपलिंग बढ़ाने, फील्ड वाहन को और अधिक सक्रिय करने, जांच के पश्चात रोगी का उपचार और दवाइयां तुरंत शुरू कर पोर्टल पर डाटा फीड करने, सभी टीबी मरीजों की आभा आईडी जनरेट करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए टीआईडी जेनरेशन, क्लेम की स्थिति की समीक्षा की। वही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा कर हर पात्र को लाभान्वित करने की बात कही। ऐसे ही मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत हर जन्मी बालिका को अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले ही प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए।

मां वाउचर योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि एक भी माता इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। अब कोई भी महिला कहीं भी वाउचर बनवा सकती है तो किसी भी स्थान पर सोनोग्राफी करवा सकती है, ऐसे में शत प्रतिशत लाभान्वित हों। कलेक्टर ने कहा कि यह योजना गर्भवती महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं अतः सभी इस पर गंभीर रहें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>