From Biden to Putin: Global leaders condemn shooting attack on Slovak PM; wish him speedy recovery | स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर हमला, 5 गोलियां मारीं: साढ़े तीन घंटे ऑपरेशन के बाद बची जान, PM मोदी बोले- मुश्किल घड़ी में साथ हैं

- Hindi News
- International
- From Biden To Putin: Global Leaders Condemn Shooting Attack On Slovak PM; Wish Him Speedy Recovery
ब्रातिस्लावा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हमालावर ने प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी।
यूरोपीय देश स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (56) पर बुधवार (15 मई) को 71 साल के व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया। हमलावर ने उन पर पांच गोलियां दागीं, जिसमें से एक गोली उनके पेट में लगी। पीएम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां साढ़े तीन घंटे तक उनकी सर्जरी चली।
स्लोवाकिया के डिप्टी पीएम थॉमस तराबा ने बताया कि फिको का ऑपरेशन हो गया है और मुझे उम्मीद है कि वे इस हमले से उबर जाएंगे। उनकी जिंदगी खतरे से बाहर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग स्लोवाकिया के साथ खड़े हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हमले की निंदा की और कहा कि मुश्किल वक्त में फिको के परिवार के साथ हैं।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे भयानक अपराध बताया है।
हमले की तस्वीरें…

गोली लगने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को सुरक्षाबलों ने गाड़ी में बैठाया।

गोली चलने के बाद भीड़ और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी को कुछ देर तक हमले वाली जगह पर ही हथकड़ी लगाकर रखा।

पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया।
स्लोवाकिया में सबसे लंबे समय तक PM रहे हैं फिको
स्लोवाकिया में 30 सितंबर 2023 के संसदीय चुनाव में फिको ने जीत हासिल की थी। इसके बाद वे विवादों में रहने लगे थे। पहले उन्होंने यूक्रेन को सैन्य सहायता देने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद वे बार-बार रूस का समर्थन करते हुए दिखे थे।
फिको 2006 से 2010 और 2012 से 2018 तक स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। फिको अपने कार्यकाल के दौरान लंबे समय तक यूरोपीय संघ और नाटो के सदस्य रहे। इसके साथ ही वे स्लोवाकिया के इतिहास में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे हैं।

30 सितंबर 2023 में रॉबर्ट फिको तीसरी बार स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री बने।
दुनिया के नेताओं ने की हमले की निंदा
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक पोस्ट में लिखा ‘स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमला भयावह है।’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी हमले की कड़ी निंदा की और फिको के लिए एकजुटता व्यक्त की।
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने इसे ‘कायरतापूर्ण हमला’ बताया और कहा कि यूरोपीय राजनीति में हिंसा का कोई अस्तित्व नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिको पर कायरतापूर्ण हमले से मुझे गहरा सदमा लगा है।
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने हमले को कायरतापूर्ण बताया।
तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस हमले की कड़ी निंदा की।
यूरोपियन कमीशन के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि ये हमला सबसे घृणित था। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने इसे कायरतापूर्ण हमला करार दिया।
नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने भी पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने कहा कि हिंसा को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है।