Published On: Wed, Nov 6th, 2024

Free entry for students in herbal garden Jhalawar Rajasthan | हर्बल गार्डन में स्टूडेंट्स के लिए फ्री एंट्री: कलेक्टर ने पर्यटकों के लिए गाइडलाइन बनाने के लिए दिए निर्देश – jhalawar News



कलेक्टर ने उप वनसंरक्षक को दिए हर्बल गार्डन में स्टूडेंट्स के लिए फ्री एंट्री के निर्देश।

झालावाड़ के झालरापाटन शहर में बने हर्बल गार्डन ठंडी झीर की व्यवस्थाएं सुधारने और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए गाइडलाइन बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने उप वनसंरक्षक को निर्देश दिए है। साथ ही स्टूडेंट्स के लिए निःशुल्क प्रवेश रखने के लिए भी कहा है।

.

कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हर्बल गार्डन विकास एवं प्रबंध समिति की बैठक मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने हर्बल गार्डन विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्यों से कहा कि जिला प्रशासन का ध्येय है कि झालरापाटन स्थित प्रसिद्ध स्थल हर्बल गार्डन में अधिक से अधिक पर्यटक एवं आमजन भ्रमण के लिए आएं।

उन्होंने कहा कि हर्बल गार्डन झालरापाटन के सबसे उपयुक्त स्थान पर स्थित है। जहां एक तरफ गोमती सागर तालाब है तो पास ही में द्वारिकाधीश का मन्दिर है। इस पर जिला कलेक्टर ने हर्बल गार्डन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुविधा के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

कलेक्टर ने उप वन संरक्षक को हर्बल गार्डन में भ्रमण के लिए आने वाले लोगों के लिए गाइड लाइन बनाने तथा गार्डन के बाहर बोर्ड पर आवश्यक दिशा-निर्देश तथा गाइड लाइन की जानकारी प्रदर्शित करवाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गार्डन में स्थित औषधियों के नाम एवं उनके गुणों को प्रदर्शित करने वाले नए साइन बोर्ड भी लगवाने के निर्देश दिए है।

उन्होंने हर्बल गार्डन के आसपास के क्षेत्र में भी हर्बल गार्डन के रास्ते को दर्शाते हुए साइन बोर्ड लगवाने और स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश निःशुल्क रखने के लिए कहां है। इस दौरान हर्बल गार्डन में वर्ष 2024-25 हेतु प्रस्तावित लाईट सिस्टम अण्डर ग्राउंड फिटिंग कार्य एवं विडियो शूट व प्री-वैडिंग शूट की दरें निर्धारित करने के संबंध में समिति के सदस्यों के साथ चर्चा की गई।

बैठक में यह रहे उपस्थित बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, सहायक वन संरक्षक संजू कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक अमृतलाल मीणा, नगर परिषद् झालावाड़ के आयुक्त नरेन्द्र मीणा, नगर पालिका झालरापाटन के अधिशासी अधिकारी हेमेन्द्र कुमार, राजस्थान प्रदुषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>