Published On: Tue, May 27th, 2025

Four vehicles collided on National Highway 68 | बाड़मेर में हाईवे पर 4 वाहन-भिड़े, 2 लोगों की मौत: इलाज के दौरान दम तोड़ा, 5 गंभीर घायल हॉस्पिटल में भर्ती – Barmer News


नेशनल हाईवे 68 पर चार गाडियों के बीच टक्कर हो गई। इससे 7 जने घायल हो गए। इसमें दो की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके के डूगेरों का तला गांव रात 10:15 बजे की है। सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश मय पुलि

.

एएसपी जसाराम बोस ने बताया-

QuoteImage

नेशनल हाईवे पर चार वाहनों के बीच हादसा हुआ। इसमें 2 की मौत हुई है। दोनों गुजरात के पाटन के रहने वाले है। 5 जने घायल हुए है। इसमें चार को रेफर कर दिया है।

QuoteImage

एक साथ भिड़े चार वाहन।

एक साथ भिड़े चार वाहन।

4 वाहन भिड़े

पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब 10:15 बजे नेशनल हाईवे 68 डूंगरों का तला गांव में स्विफ्ट कार, स्कॉर्पियो, ट्रैक्टर और टैंपों के बीच आपस में भिड़त हो गई। इससे उसमें सवार 7 जने गंभीर घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल लाया गया। वहां पर कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं 5 जने घायल है। मौके पर एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी जसाराम बोस, कोतवाल बलभ्रद सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया है।

सीआई सत्यप्रकाश मय पुलिस जाब्ता ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर हाईवे को सुचारू रूप से शुरू करवाया गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>