Four Trials Successful Train Set Will Reach Shimla From Kalka In Five Hours – Amar Ujala Hindi News Live

Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 08 Aug 2024 05:00 AM IST
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर रेलवे बोर्ड की टीम ने ट्रेन सेट के सफल ट्रायल कर लिए हैं। खास बात यह है कि ट्रेन सेट कालका से शिमला तक पांच घंटे में पहुंचा था।

ट्रेन सेट (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पर्यटक जल्द ही सेल्फ प्रोपेल्ट हाइड्रोलिक मल्टीपल यूनिट (ट्रेन सेट) का लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड की टीम ने ट्रेन सेट के सफल ट्रायल कर लिए हैं। ट्रायल की रिपोर्ट रेल मंडल अंबाला की ओर से मंत्रालय को भी दी है। बताया जा रहा है कि आगामी रेल मंडल अंबाला फिर कुछ ट्रायल करेगा। इसके बाद ट्रेन सेट की सौगात पर्यटकों को मिलेगी।
हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से इसका किराया भी निर्धारित होगा। खास बात यह है कि ट्रेन सेट में आधुनिक इनबिल्ट इंजन बनाया गया है। खामियों को दूर करने के बाद ट्रेन सेट के चार ट्रायल किए थे। यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहे हैं। खास बात यह है कि ट्रेन सेट कालका से शिमला तक पांच घंटे में पहुंचा था। पैसेंजर ट्रेन में कालका से शिमला के लिए पांच से साढ़े छह घंटे का समय लग जाता है।
गौरतलब है बीते एक वर्ष से ट्रेन सेट के लगभग 10 ट्रायल हो गए हैं। इसमें कुछ ट्रायल इंजन में तकनीकी खराबी और गर्म हो जाने के कारण फेल हो गए थे, लेकिन बोर्ड ने ट्रायल के लगातार प्रयास किए पहले ट्रेन कोटी तक पहुंचाई। इसके बाद धर्मपुर और सोलन पहुंचाई थी। इसके बाद शिमला का भी एक ट्रायल हुआ था लेकिन इसके बाद मई में फिर ट्रायल करवाया गया जो फेल हो गया। कारण कोटी की चढ़ाई ट्रेन सेट नहीं चढ़ पाया। इसके बाद इसे अपग्रेड किया गया और अब ट्रायल किया गया। जो सफल रहा। लोगों को सुविधा देने से पहले कोई दिक्कत न आए इस बात को ध्यान में रखकर बोर्ड ट्रायल किया।