Four masked miscreants attacked the shopkeeper | दुकानदार पर चार नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला: एक आरोपी पकड़ा, तीन फरार; स्कूटी से लौट रहा था घर – Hanumangarh News

दुकानदार पर चार नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हनुमानगढ़ में सोमवार रात एक दुकानदार पर चार नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया। घटना रात 8:55 बजे सुभाष चौक के पास हुई। दुकानदार लक्की छाबड़ा अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहा था।
.
चौधरी स्वीट्स के सामने एक गाड़ी में सवार चार नकाबपोश अचानक आए। उन्होंने बिना कुछ कहे लक्की पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें सड़क पर घसीटा और मारपीट की। लक्की के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मदद के लिए आए।
भीड़ ने एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि तीन मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सुभाष पुत्र रामकुमार नायक बताया। वह दोलतांवाली, पीलीबंगा का रहने वाला है। उसने एक अन्य साथी की पहचान मुकेश पुत्र रजीराम नायक के रूप में की।
टाउन पुलिस थाने में दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एएसआई राजवीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। लक्की छाबड़ा की न्यू छाबड़ा कलेक्शन नाम से हिसारिया मार्केट के पास दुकान है।