Published On: Tue, Nov 26th, 2024

Former Cm Shanta Kumar Said If Work Worth Rs 300 Crore Can Be Started In Dehra Then Why Not Rs 30 Crore To Cu – Amar Ujala Hindi News Live – Shanta Kumar:पूर्व सीएम शांता बोले


Former CM Shanta Kumar said If work worth Rs 300 crore can be started in Dehra then why not Rs 30 crore to CU

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने एक बार फिर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया है। कहा कि विधायक कमलेश का बयान पढ़कर खुशी हुई कि देहरा में छह माह में ही 300 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरू हो गई हैं। देहरा में युद्ध स्तर पर होने वाले इस विकास के लिए वह मुख्यमंत्री और देहरा के लोगों को बधाई देते हैं। लेकिन दुख के साथ उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि वह देहरा के ही मुख्यमंत्री नहीं हैं, वह धर्मशाला के भी मुख्यमंत्री हैं।

जहां सीयू का भवन पिछले 12 सालों से बनना तो दूर, इसका निर्माण भी शुरू नहीं हुआ है। भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार का लगभग 400 करोड़ रुपये इसलिए खर्च नहीं हो रहा, क्योंकि हिमाचल सरकार अपने हिस्से के 30 करोड़ रुपये नहीं दे रही है। सीयू के देहरा परिसर के लिए हिमाचल सरकार ने धन दे दिया और वहां काम शुरू हो गया। शांता कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला के साथ इससे अधिक अन्याय और नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें विश्वास दिलवाया था कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक होते ही वह 30 करोड़ रुपये दे देंगे। लेकिन अब तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर हो गई है कि एक विधानसभा क्षेत्र देहरा में ही पिछले छह महीनों में 300 करोड़ रुपये की योजनाएं शुरु हो गईं। उन्हें नहीं पता कि धर्मशाला व कांगड़ा के लोग इस अन्याय को क्यों और कैसे सह रहे हैं। उन्होंने सीएम से एक बार फिर आग्रह किया है कि 30 करोड़ रुपये दीजिये और धर्मशाला केंद्रीय विवि के 12 सालों से रुके हुए काम को शुरू करवाएं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>