Forest Fire Reached Homes, Property Worth Lakhs Damaged In Himachal’s Dharmapur – Amar Ujala Hindi News Live
धर्मपुर में जंगल की आग से घर और दुकान जले।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के जंगलों में भड़की आग भयानक रूप ले रही है। सोलन जिले के धर्मपुर में जंगल की आग ने एक घर और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग से लाखों की संपत्ति राख हो गई है। मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। लेकिन मकान के ऊपर वाहन रिपेयरिंग वर्कशॉप होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। जानकारी के अनुसार जंगल की आग सुबह करीब 11:30 बजे घर की ओर आ गई।
पहले घर में आग लगी और इसके बाद घर के ऊपर बनी दुकान को भी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि घर के सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए। आसपास माैजूद लोगों ने एकत्रित होकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ज्यादा भड़क गई। मौके पर अभी अग्निशमन विभाग के दो फायर टेंडर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। प्रदेश में 24 घंटों के दाैरान जंगलों में आग लगने की 31 नई घटनाएं सामने आईं, जिनमें कुल 302.98 हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है।