Forest Fire Chamba Cowshed Burnt Due To Forest Fire – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Forest Fire Chamba : जंगल की आग से गौशाला जली, वन विभाग की टीम ने मवेशियों को बचाया Forest Fire Chamba Cowshed burnt due to forest fire](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/11/aaga-ka-bjhata-hae-thamakal-vabhaga-ka-karamacara_dab5d9d263549b364c4b87ed787b7436.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आग को बुझाते हुए दमकल विभाग के कर्मचारी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
वनमंडल डलहौजी के रायपुर ब्लॉक में जंगल की आग ने एक गौशाला को जलाकर राख कर दिया, लेकिन वन विभाग की मुस्तैदी के चलते कोई भी मवेशी इस आग की चपेट में नहीं आया। जैसे ही जंगल की आग दुर्गेही गठु के समीप गौशाला में भड़की तो जंगल में आग बुझा रहे वन विभाग के कर्मचारी तुरंत वहां पहुंच गए। जिन्होंने सबसे पहले गौशाला में बंधे मवेशियों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई। साथ ही गौशाला को बचाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल विभाग की टीम ने पानी की बौछार करके गौशाला में भड़की आग को बुझाया, जबकि जंगल में भड़की आग को बुझाने के लिए फिर से वन विभाग की टीम मौके पर डट गई। वन खंड अधिकारी राकेश कुमार, कुलदीप राणा, वन रक्षक महिंदर, संजय कुमार सहित अन्य वन कर्मी इस आग को बुझाने के लिए दोपहर से लेकर शाम तक लगे रहे। जब जंगल की आग रिहायशी बस्ती से दूर हुई तो ये टीम वहां से हटी। वन परिक्षेत्र अधिकारी चुवाड़ी वरयाम गुलेरिया ने बताया कि शरारती तत्वों ने जंगल में आग लगा दी। यह आग गोशाला तक पहुंच गई। जिसे वन विभाग की टीम ने दमकल विभाग की मदद से बुझा दिया।