Published On: Mon, Oct 14th, 2024

For The First Time, The State Govt Provided Employment To Five Youths Of Himachal In Saudi Arabia – Amar Ujala Hindi News Live


For the first time, the state govt provided employment to five youths of Himachal in Saudi Arabia

हिमाचल सरकार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


 सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी अरब में रोजगार दिलाया। ये युवा जमा दो से लेकर आईआईटी और मेकेनिकल इंजीनियरिंग पास हैं। श्रम एवं रोजगार विभाग की ओर से नौकरी पानी वाले रजत, सुनील, जसप्रीत, अभिनव ऊना जिला से, जबकि दिनेश हमीरपुर के हैं। 

Trending Videos

   दुबई की ईएफएस फेसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड के माध्यम से सऊदी अरब भेजे गए ये युवा हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग तकनीशियन, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग तकनीशियन, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट इंचार्ज और हाउसकीपिंग अटेंडेंट के तौर पर सेवाएं देंगे। इन युवाओं को 51,750 रुपये तक वेतन मिलेगा। 

ईएफएस के कार्यकारी निदेशक सलीम बेग के साथ ये युवा सऊदी पहुंचे हैं। बीते साल सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दुबई दौरे के दौरान विदेश में रोजगार योजना पर चर्चा हुई थी। इस साल सितंबर में सरकार ने दुबई की ईएफएस कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। दिसंबर तक 25 युवाओं को बिना भर्ती शुल्क सऊदी अरब में नौकरी दी जाएगी। 

विदेश में रोजगार योजना के तहत हिमाचल के पांच युवा सऊदी अरब पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के निर्देशों पर योजना को लागू किया जा रहा है। – मानसी सहाय ठाकुर, आयुक्त श्रम एवं रोजगार

तकनीकी पाठ्यक्रम में होगा संशोधन

सीएम सुक्खू ने विदेश में रोजगार योजना को लेकर तकनीकी पाठ्यक्रमों में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। दुबई में काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया के साथ समन्वय स्थापित करने की योजना है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>