Food Inspector Beaten Up By Youths For Issuing Challan For Polythene In Shop – Amar Ujala Hindi News Live


अपराध(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरेस में तीन युवकों ने फूड इंस्पेक्टर हमला कर दिया। हमले में फूड इंस्पेक्टर को चोटें आई हैं। हमले के बाद तीनों आरोपी जीप में फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा त्योहारों के चलते दुकानों की जांच कर रहे थे। संसारपुर टैरेस के निकटवर्ती गांव रिडी कुठेड़ा में शुक्रवार को एक मिठाई की दुकान पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्लास्टिक के गिलास मौके से पकड़े। इस पर करीब तीन हजार का चालान कर दिया।
उस समय दुकान में दुकानदार की पत्नी थी। महिला ने फोन पर फूड इंस्पेक्टर की बात पति से करवाई। दुकानदार ने शनिवार को चालान भुगतने की बात कही, जिसके बाद अगले दिन फूड इंस्पेक्टर के पास वह दुकानदार एक अन्य दुकानदार के साथ आया। दूसरे दुकानदार ने तो चालान भर दिया, लेकिन उसने फूड इंस्पेक्टर के साथ बहसबाजी शुरू कर दी। इसके बाद वह बगैर चालान का भुगतान किए वहां से
चला गया।
वहीं, शाम को फूड इंस्पेक्टर लवनीत डोगरा परागपुर की ओर लौटने लगे। इसी बीच टैरेस से करीब एक किलोमीटर दूर करतार फिलिंग स्टेशन के पास युवक जीप में आए और फूड इंस्पेक्टर की कार के आगे खड़ी कर दी। कार रुकवाई और बहस करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो दुकानदार ने मारपीट कर दी। इस दौरान उनके कपड़े फट गए।
पीड़ित लवनीत डोगरा के अनुसार इसके बाद एक ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और दुकान में खींची गई पाॅलिथीन और प्लास्टिक की क्राॅकरी की फोटो डिलीट कर दी और वहां से चला गया। इसके बाद उन्होंने देहरा पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी। देहरा के डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।