Five Incidents Of Stolen Motorcycles Revealed In Sirohi – Amar Ujala Hindi News Live
चोरी की पकड़ी गई मोटरसाइकिल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
12 जून 2024 को पिंडवाड़ा में एफसीआई गोदाम के पीछे से चोरी हुई मोटरसाइकिल के मामले में हसनाराम पुत्र कालुराम उर्फ कालाराम व जोगाराम उर्फ जोगेन्द्र पुत्र भटाराम गरासिया को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। इस मामले में वरली निवासी कालाराम गरासिया द्वारा गत 18 जून 2024 को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इसमें उसके द्वारा बताया गया था कि वह मोटर साइकिल हैंडल लॉक लगाकर बाजार गया था, वापस आया तो मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
इन जगहों पर की मोटरसाइकिल चोरियां
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान पिंडवाड़ा, झाडोली व सिरोही से 4 अन्य मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया। इसमें गत 14 जून 2024 को झाडोली शराब के ठेके पास, 26 मई 2024 को रात में करीब 10ः30 बजे गोगाजी तालाब, पिंडवाड़ा, 19 मई 2024 को रात में पिंडवाड़ा में स्थित एफसीआई गोदाम के पीछे, हनुमान मन्दिर के पास से तथा करीब डेढ़ महीने पूर्व सिरोही से मोटरसाइकिलें चोरी करना स्वीकार किया है।