Published On: Fri, Jul 19th, 2024

First Time Elected Mlas Will Learn The Working Of The Assembly – Amar Ujala Hindi News Live


First time elected MLAs will learn the working of the assembly

हिमाचल विधानसभा शिमला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पहली बार निर्वाचित हुए विधायकों को विधानसभा सचिवालय प्रशिक्षण देगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 26 विधायकों को 23 जुलाई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। इन विधायकों में कुलदीप सिंह राठौर, हरीश जनारथा, त्रिलोक जम्वाल, डॉ. जनकराज, नीरज नैय्यर, डीएस ठाकुर, रणवीर सिंह निक्का, मलेंद्र राजन, कमलेश ठाकुर, आरएस बाली, केवल सिंह पठानिया, अनुराधा राणा, भुवनेश्वर गौड़, लोकेंद्र कुमार, दीपराज, पूर्ण चंद ठाकुर, चंद्रशेखर, दलीप ठाकुर, सुरेश कुमार, कैप्टन रणजीत सिंह, सुदर्शन सिंह बबलू, विवेक शर्मा, हरदीप सिंह बावा, विनोद सुल्तानपुरी, अजय सोलंकी के अलावा आशीष शर्मा शामिल हैं।

पठानिया ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा की कार्यप्रणाली व क्रियाकलापों से विधायकों को अवगत करवाया जाएगा। विधायकों को सदन में भूमिका एवं विशेषाधिकार, प्रश्नकाल, सदन में चर्चा, विधायी कार्य और समितियों की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त सदस्यों को मिलने वाली वित्तीय सुविधाओं तथा ई-विधान प्रणाली की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विधायकों को सदन में प्रस्तुत किए जाने वाले विधेयकों, चर्चा एवं पारण की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा को देश की प्रथम ई-विधान होने का गौरव प्राप्त है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>