Published On: Wed, Dec 11th, 2024

Firing On A Car Rider In Bikaner Due To Old Rivalry – Amar Ujala Hindi News Live


Firing on a car rider in Bikaner due to old rivalry

पुरानी रंजिश को लेकर कार सवार पर फायरिंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर के कोटगेट थाना इलाके में फायरिंग का मामला सामने आया है। कुछ युवकों ने कार के आगे मोटरसाइकिल लगाकर कार सवार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जानकारी मिली है कि कोटगेट थाना इलाके के मीना नर्सिंग होम की गली में कार सवार युवकों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

Trending Videos

सरेराह हुई फायरिंग में धोबी तलाई गली नं 7 निवासी सोहेल पुत्र बरकत अली को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल शोएब को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंज आईजी ओम प्रकाश पासवान जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

घायल के साथी से घटना के बारे में पूछताछ की है। कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। इस मामले को लेकर अनस पठान ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया है। अपनी रिपोर्ट में उसने किशोर सिंह, नितिन गौड़, बाबूसिंह, मुशर्रफ चेतन सिंह पर फायरिंग का आरोप लगाया है।

अचानक हुई फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी से फैल गई है। ऐसी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बाइक सवार हमलावरों का निशाना अनस पठान था। पता चला है कि हमलावरों की अनस पठान से पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। कोटगेट थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>