Published On: Sat, Jun 8th, 2024

Fire Broke Out At Four Places In Himachal Forests, Forest Wealth Damaged In 20.5 Hectares – Amar Ujala Hindi News Live


Fire broke out at four places in Himachal forests, forest wealth damaged in 20.5 hectares

जंगल की आग।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला जारी है। राहत की खबर यह है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में आग की चार घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें करीब 20.5 हेक्टेयर में वन संपदा राख हुई है। शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक चंबा सर्किल में तीन और शिमला में आग की घटना दर्ज की गई है। चंबा सर्किल में 17.5 हेक्टेयर और शिमला में तीन हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा राख हुई है।

वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक धर्मशाला सर्किल में सर्वाधिक 419 आग की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिसमें 2458.58 हेक्टेयर वन क्षेत्र में वन संपदा राख हुई है। इसके अलावा मंडी में 261, हमीरपुर में 227, नाहन में 197, सोलन में 159, बिलासपुर में 143 और शिमला में 124 आग की घटनाएं दर्ज हुई हैं। यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अभी तक पूरे प्रदेश में 1682 आग की घटनाएं दर्ज हुई हैं, जिसमें 17,371.5 हेक्टेयर में वन संपदा राख हुई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>