Published On: Tue, Dec 3rd, 2024

Fencing: राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप में हरियाणा की आखिरी ने जीता स्वर्ण, सारिका को मिला रजत पदक


Haryana's Akhiri won gold Medal in National Junior Fencing Championship to be held in Bihar day two results

राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप
– फोटो : Organiser

विस्तार


हरियाणा की तलवारबाज आखिरी ने 32वीं राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन सेबर व्यक्तिगत स्पर्धा के लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि सारिका को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। खेल विभाग और बिहार राज्य प्राधिकरण की ओर से बिहार में इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन हो रहा है। पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में युवा तलरवारबाज अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। 

गुजरात की ऋतु प्रजापति तथा मणिपुर की लैशराम अबी ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, ईपी व्यक्तिगत स्पर्धा के लड़कों के वर्ग में पंजाब के बलीराम जोशी ने स्वर्ण पदक, तेलंगाना के लोकेश बेमानी ने रजत पदक, हरियाणा के गौरव और पंजाब के शौर्य अश्विनी ने कांस्य पदक हासिल किया। तलवारबाजी के फॉयल व्यक्तिगत लड़कियों के वर्ग में छत्तीसगढ़ की दीपांशी ने स्वर्ण पदक, हरियाणा की प्राची ने रजत पदक, मणिपुर की ताखेलम्बम मंगेलीबी और तमिलनाडु की आशिता एस जॉयस ने कांस्य पदक हासिल किया। 

इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान खेल प्राधिकरण के निदेशक रवींद्रनाथ चौधरी तथा भारतीय तलवारबाजी संघ के उपाध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद उपस्थिति रहे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>