Published On: Sun, Jul 21st, 2024

FASTag Rule : वाहन मालिक हो जाएं सावधान! टोल बूथ पर हाथ से फास्टैग दिखाया तो लगेगा जुर्माना


ऐप पर पढ़ें

फास्टैग (FASTag) को कार की विंड स्क्रीन (शीशे) पर लगाने का नियम है, लेकिन कुछ वाहन चालक फास्टैग स्टीकर को विंड स्क्रीन पर लगाने के बजाय हाथ से दिखाकर टोल टैक्स कटवाते हैं। इससे टोल प्लाजा पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है। सोमवार से ऐसे वाहन चालकों से बदरपुर टोल प्लाजा पर दोगुना टोल टैक्स लिया जाएगा।

फिलहाल टोल प्लाजा प्रबंधन ऐसे वाहन चालकों को जागरूक कर रहा है। एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की सहयोगी कंपनी राष्ट्रीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड की ओर से तीन दिन पहले एक आदेश जारी किया गया था कि फास्टैग को वाहन की विंड स्क्रीन पर लगाना होगा। ऐसा न करने वाले वाहन चालकों से दोगुना टोल टैक्स लिया जाएगा। इस आदेश के बाद शनिवार से शहर के बदरपुर टोल प्लाजा पर इस आदेश के पालन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

पशुओं की आंख और पैरों के निशान से बनाए फर्जी आधार कार्ड?

नोटिस भी चस्पा किया गया : टोल प्लाजा पर इस आदेश के बारे में जानकारी देने के लिए नोटिस भी चस्पा किया गया है। सोमवार से टोल प्लाजा कर्मी ऐसे वाहन चालकों से दोगुने टोल टैक्स की वसूली शुरू कर देंगे। टोल टैक्स कर्मियों ने बताया कि आए दिन हाथ में फास्टैग लेकर टोल टैक्स देने वाले वाहन चालक टोल प्लाजा पर आते रहते हैं। इस तरह के वाहन चालकों के कारण टोल प्लाजा पर वाहन रेंगने लगते हैं। इससे टोल प्लाजा पर बाकी वाहन चालकों के लिए समस्या पैदा हो जाती है।

फास्टैग का सही तरीके से प्रयोग करने वाले वाहन चालकों की सहूलियत को देखते हुए अब हाथ में फास्टैग स्टीकर लेकर चलने वाले वाहन चालकों से दोगुना टोल टैक्स लेने का निर्णय लिया गया है।

उधर, एक टोलकर्मी ने बताया कि कुछ लोगों को किन्हीं कारणों से छूट मिली होती है। ऐसे कुछ लोग हाथ में स्टीकर लेकर चलते हैं। वहीं कई बार टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों को भी इस तरह से टोल चुकाते हुए देखा गया है।

80 हजार वाहन गुजरते हैं बदरपुर टोल से

बदरपुर टोल प्लाजा से 24 घंटे में औसतन 80 हजार वाहन गुजरते हैं। सुबह-शाम के वक्त यहां वाहनों की भीड़ रहती है। वाहनों की भीड़ के बीच यदि एक-दो लोग हाथ में फास्टैग लेकर टोल कटवाने लगें तो इससे यहां जाम की समस्या पैदा हो जाती है। उधर, टोल प्लाजा पर कुछ ऐसे वाहन चालक भी आते हैं, जो फास्टैग से बचने के लिए फास्टैग पर कुछ वस्तु रख देते हैं।

वाहन चालकों को यहां जेब हल्की करनी होगी

फरीदाबाद चारों ओर टोल टैक्स बूथों से घिरा है। गुरुग्राम-फरीदाबाद एक्सप्रेसवे, सोहना-बल्लभगढ़, दिल्ली-आगरा हाईवे, केजीपी(कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे( यह एक्सप्रेसवे शहर से दिल्ली तक टोल टैक्स मुक्त रहेगा), जेवर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बनाए जा रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर भी वाहन चालकों को अपनी जेब हल्की करनी होगी। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>