Published On: Sat, Nov 30th, 2024

famous-saint-bharthari-temple-people-come-here-for-government-job-wish – News18 हिंदी



 जयपुर. देवी देवताओं और संतों के चमत्कार और उनके प्रभाव को लोग बड़े श्रद्धा से पूजते है. जयपुर ग्रामीण के सुखालपुरा रोड पर स्थित भर्हतरी धाम में संत भर्तहरी की विशाल मूर्ति स्थित है. इस धाम में दूर-दराज से भक्त बड़ी संख्या में आते हैं और जागरण कीर्तन भी करते हैं. किसान मोहनलाल का कहना है कि भर्तहरी धाम में किसान अपने बीमार पशुओं के इलाज और मीठे पानी की उम्मीद लेकर आते हैं.

गांव के बीच रमणीय स्थल 
छोटे से गांव सुखालपूरा के नजदीक लूणवा सांभर रोड पर स्थित भर्तहरी धाम काफी विशाल परिसर में फैला है. इस धाम में एक बड़ा भर्तहरी मंदिर और बगल में ही बालाजी महाराज की पूर्व दिशा मुखी मंदिर है. यहां कई बरामदे और चबूतरे भी बनाए गए हैं जहां भजन-कीर्तन किए जाते हैं. गांव के बीचोंबीच भर्तहरी धाम एक रमणीय स्थल बना हुआ है.

क्यों प्रसिद्ध है भर्तहरी धाम

सांभर रोड पर स्थित सुखालपुरा गांव के नजदीक भर्तहरी धाम बहुत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. यहां पर भक्त अक्सर अपनी मन्नतें लेकर आते हैं. भक्त सोहन लाल बताते हैं कि यहां पिछले 20 सालों से आ रहे हैं. यहां प्रसिद्ध संत भर्तहरी की महिमा सुनाई जाती है. यहां किसान नारियल लेकर अपने नए कुंआ-बावड़ी ट्यूबवेल की खुदाई से पहले मीठे पानी की उम्मीद लेकर आते हैं.

पशुओं के लिए यहां से भभूत
बीमार पशुओं के लिए यहां से भभूत ले जाते हैं. सोहनलाल बताते हैं कि भर्तहरी धाम की मान्यता दूर दराज के शहरों में भी है. यहां शनिवार व मंगलवार को लोग बड़ी संख्या में आते हैं. यहां भर्तहरी धाम में संत  अपनी आस्था प्रकट करते रहे हैं.

भक्तों की मनोकामना होती है पुरी
भर्तहरी धाम का चमत्कार दूर दराज में फैला है. यहां बीमार पशुओं व मीठे पानी की उम्मीद लिए भक्त सबसे ज्यादा आते हैं. बेरोजगार युवक भी रोजगार के लिए यहां मन्नत मांगते हैं. सोहनलाल बताते हैं कि उनके परिवार को भर्तहरी धाम का बहुत आशीर्वाद प्राप्त है. आज उनके दो बेटे सरकारी सेवा में है और 100 बीघा जमीन है.

रोजगार के लिए युवा करते हैं प्रार्थना
भर्तहरी धाम का चमत्कार दूर-दूर तक है. यहां जयपुर, सीकर, नागौर, भरतपुर, कोटा,अलवर, सवाई माधोपुर, ब्यावर से भी भक्त आते हैं. युवा बड़ी संख्या में यहां रोजगार के लिए प्रार्थना करते है.  ऐसा कहा जाता है कि भर्तहरी धाम पर मन्नत मांगने से रोजगार मिलता है.

Tags: Govt Jobs, Hindu Temple, Jaipur news, Local18

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>