Fake Income Tax Officer Caught In Kasauli Had Opened An Office In Chandigarh Many Big Revelations – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कसौली में पकड़े गए फर्जी आयकर अधिकारी के मामले में पुलिस के पास कई खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि फर्जी अधिकारी ने चंडीगढ़ में भी अपना कार्यालय खोल रखा था, जहां से वह कंपनी मालिकों को अपना निशाना बनाता था। साथ ही पुलिस जांच में सामने आया है कि वह कई सरकारी अधिकारियों से भी धमकाकर काम करवाता था। कंपनियों के दस्तावेजों से लेकर अन्य कार्य निकलवाने के लिए वह सरकारी अधिकारियों से ही काम करवा रहा था। हालांकि पुलिस अभी मामले में जांच कर रही है। इसमें और खुलासे होने की उम्मीद है।
गौरतबल है कि इस फर्जी आयकर अधिकारी ने इनोवेक्स कंपनी से भी करीब एक करोड़ रुपये की ठगी की, जिसके बाद कंपनी के अध्यक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस में की और मामला सामने आया। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि फर्जी आयकर अधिकारी ने चंडीगढ़ में अपना कार्यालय खोला था। वहां से ही ठगी का कारोबार चला रहा था। साथ ही कई सरकारी अधिकारियों से भी उसने अपने पद की धौंस दिखाकर काम निकलवाए। मामले में अभी जांच जारी है। कई और खुलासे होने की उम्मीद है।
यह है मामला
थाना कसौली के तहत गिवरेनी इनोवेक्स कंपनी इंडिया के अध्यक्ष निवासी दिल्ली अमन मेहता और कश्मीरी लाल ने बताया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों के लेटर हेड से पत्र जारी करके व जाली हस्ताक्षर करके कंपनी प्रबंधन से लाखों की ठगी की गई। छानबीन करने पर पाया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इस प्रकार के कोई भी पत्र उक्त कंपनी को जारी नहीं किए गए। जालसाजी में कसौली निवासी जितेंद्र कुमार चंदेल भी शामिल पाया गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।