Published On: Mon, Jun 17th, 2024

Extramarital Affair: दरभंगा में पति के अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की हत्या, पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी


Bihar News: Wife murdered in Darbhanga for opposing husband's illicit relationship, father lodged FIR

पत्नी की मौत होने के बाद पति हुआ फरार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर गांव में पति कैलाश सहनी के अवैध संबंध का विरोध कर रही पत्नी फूलों देवी (37) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही सिमरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। इस मामले को लेकर मृतका के पिता योगिंदर सहनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

 

प्राथमिकी में मृतका के पिता योगिंदर सहनी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी फूलों देवी की शादी 22 साल पहले सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर में बिरजू सहनी के बेटे कैलाश सहनी से की थी। इस बीच दोनों से दो बेटे और एक बेटी हुई। उन्होंने बताया कि उनके दामाद कैलाश सहनी का किसी महिला के साथ अवैध चल रहा था, जिसका फूलों देवी लगातार विरोध कर रही थी।

उन्होंने बताया कि इसी मामले को लेकर बीते दिन भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। उसके बाद पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीट कर बुरी तरीके से जख्मी कर दिया। उसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के मृतका का पति शव छोड़कर फरार हो गया।

 

इस मामले को लेकर सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि सूचना मिलते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। मृतका के पिता योगिंदर सहनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>