Extramarital Affair: कीटनाशक पीकर महिला ने की खुदकुशी, पति-पत्नी के बीच बीती शाम हुई थी कहासुनी; जानें मामला


अस्पताल परिसर में मौजूद मृतका के परिजन तथा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में एक महिला ने शनिवार की शाम कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली। मामला बेन थाना क्षेत्र के कोलुआ गांव का है। मृतका की पहचान धर्मवीर कुमार की पत्नी आशा कुमारी (24) के रूप में की गई है। रविवार की सुबह परिजन पुलिस की मदद से शव के पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।
मृतका के परिजन ने बताया कि शनिवार की शाम पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। फिर धर्मवीर कुमार घर से बाहर चला गया। इसके बाद आशा कुमारी ने घर में रखी कीटनाशक पी ली। घर के अन्य सदस्य जब कमरे में गए तो देखा कि आशा कुमारी अचेत होकर जमीन पर पड़ी हुई और मुंह से झाग निकल रहा है। उसके बाद आनन-फानन में बेहोशी की हालत में आशा कुमारी को इलाज के लिए सिलाव के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।
गांव में चर्चा है कि धर्मवीर कुमार का किसी युवती से अवैध संबंध चल रहा है। इसके कारण महिला की अक्सर उसके पति से कहासुनी होती रहती थी। इसी बात को लेकर महिला आहत हो गई और कीटनाशक पीकर खुदकुशी कर ली।
वहीं, इस मामले में बेन थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में यह बात सामने आई है कि पति का किसी से अवैध संबंध चल रहा था, जिससे आहत होकर महिला ने खुदकुशी की है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।