Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, बीजेपी को दीं कितनी सीटें?

Exit Poll 2024 Live Updates: 19 अप्रैल को शुरू हुआ लोकसभा का चुनाव आज अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 1 जून यानी आज कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही देश का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हो जाएगा। 44 दिनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया के बाद 4 जून को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल में देश का मूड पता चल जाएगा। चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे।
हर किसी के मन में है कि इस बार केंद्र की सत्ता किसके हाथों में जाने वाली है। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के 30 मिनट के बाद ही एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं। ऐसे में शाम को 6 बजे वोटिंग पूरी होगी और इसके आधा घंटा बाद एग्जिट पोल दिखाया जाएगा। इसके लिए न्यूज एजेंसियों ने अपनी तैयारी कर ली है। लाइव हिंदुस्तान की टीम भी आप तक एग्जिट पोल पहुंचाने के लिए तैयार है।
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के खाते में 303 सीटें थीं। वहीं कांग्रेस को केवल 52 सीटों पर जीत हासिल हो सकी थी। टीएमसी को 22 सीटों पर जीत मिली थी। जेडीयू को 16 सीटें और समाजवादी पार्टी को मात्र पांच सीटें मिली थीं। बीएसपी को यूपी में 10 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बता दें कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके नेता एग्जिट पोल डिबेट में शामिल नहीं होंगे।
सबसे सटीक और तेज एग्जिट पोल के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े रहिए।
Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल से पहले प्रशांत किशोर ने फिर की भविष्यवाणी
Exit Polls 2024 Live: राजनीति के दिग्गज विश्लेषकों में से एक प्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी इस बार अकेले 303 सीटें जीतेगी। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने इतनी ही सीटें जीती थी। प्रशांत ने कहा है कि इस बार भी बीजेपी 303 सीटें या इससे कुछ ज्यादा सीटें जीत कर सरकार बनाती नज़र आ रही है। उन्होंने पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में बीजेपी के वोट प्रतिशत बढ़ने की भी संभावना बताई है। आज आखिरी चरण के मतदान के खत्म होते ही शाम साढ़े 6 बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे जारी होंगे।
Exit Polls 2024 Live: तेजस्वी ने एग्जिट पोल को कहा एकतरफा, किया 300 प्लस सीटें जीतने का दावा
Exit Polls 2024 Live: आज आखिरी चरण के मतदान खत्म होते ही शाम तक एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो जायेंगें। इस बीच बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि एग्जिट पोल पर दबाव होते हैं और इसलिए वो एकतरफा नतीजे ही दिखाते हैं। तेजस्वी ने कहा है कि इंडिया अलायंस 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है। बिहार में भी चौकाने वाले नतीजे आएंगे। इंडिया अलायंस की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य मीटिंग है।
Exit Polls 2024 Live: राघव चड्डा पंजाब में वोट देकर दिल्ली पहुंचे, इंडिया अलायंस की मीटिंग में लेंगे हिस्सा
Exit Polls 2024 Live: आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा शनिवार सुबह पंजाब में वोट डाल कर दिल्ली पहुंच गए हैं। यहां वह इंडिया अलायंस की मीटिंग में हिस्सा लेंगे। यह मीटिंग कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बुलाई गई है। इस मौके पर राघव चड्डा ने लोगों से अच्छे भविष्य के लिए वोट करने की अपील की।
Exit Polls 2024 Live: पहली बार अमेरिका में कराया गया था एग्जिट पोल
Exit Polls 2024 Live: सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में भी चुनावी नतीजों से पहले एग्जिट पोल कराए जाते हैं। पहली बार अमेरिका में 1936 में इसकी शुरुआत हुई थी। उस समय न्यूयॉर्क में जार्ज गैलप और क्लॉड रॉबिनसन ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में लोगों का मत जानने की कोशिश की थी। उन्होंने इस एग्जिट पोल में फ्रैंकलिन रूजवेल्ट के जीतने की संभावना बताई थी, जो बाद में सही भी साबित हुई। इसके बाद दुनिया भर में एग्जिट पोल कराने का चलन शुरू हो गया।
Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल के नतीजों में इन बातों का रखना पड़ता है ध्यान
Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल के नतीजे कई बार चुनावों के नतीजों से सटीक मेल खाते हैं। हालांकि यह एक सर्वे आधारित प्रक्रिया होती है, जिसमें खामियां भी हो सकती है। कई बार लोग सर्वे में जान बुझ कर गलत जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा कई बार मीडिया संगठन संसाधनों के अभाव में या शॉर्टकट अपनाने के लिए आमने सामने इंटरव्यू ना लेकर कंप्यूटर के जरिए ऑटो जेनरेटेड इंटरव्यू लेते हैं, जिससे सटीक जानकारी ना मिलने की भी संभावना होती है।
Exit Polls 2024 Live: कंगना रनौत ने वोटिंग के बाद भाजपा कार्यालय में की पूजा-अर्चना, कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने किया अपनी जीत का दावा
Exit Polls 2024 Live: आज सातवें चरण के मतदान खत्म होने के बाद 4 जून को नतीजे का इंतजार रहेगा। इस बीच हाल ही में बीजेपी जॉइन करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने वोटिंग के बाद बीजेपी दफ्तर में पूजा की। उन्हें हिमाचल के मंडी से उम्मीदवार बनाया गया है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से विक्रमादित्य सिंह उन्हें चुनौती दे रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि केवल उनकी नहीं बल्कि पूरे मंडी क्षेत्र के 14 लाख लोगों की जीत होगी।
Exit Polls 2024 Live: मनोज झा ने एग्जिट पोल को बताया स्पॉन्सर्ड; ‘चार जून को इंडिया अलायंस बनाएगी सरकार’
Exit Polls 2024 Live: आरजेडी के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एग्जिट पोल को स्पॉन्सर्ड बताया है। उन्होंने कहा है कि आज शाम को प्रायोजित एग्जिट पोल क्या कहते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। चार जून को नतीजे आने के बाद इंडिया अलायंस सरकार बनाने की मजबूत स्थिति में होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि लोग सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर वोटिंग कर रहे हैं, जिससे वह अपनी पहचान हासिल कर सके।
Exit Polls 2024 Live: बीजेपी ने कहा, ‘अगले मंगलवार, फिर एक बार मोदी सरकार’
Exit Polls 2024 Live: चार जून यानी मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जायेंगे और यह साफ हो जाएगा कि इस बार जनता ने किसे चुना है। आज आम चुनाव के आखिरी चरण में मतदान हो रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प पोस्ट किया है। इस पोस्ट में नरेंद्र मोदी की एक प्रतीकात्मक तस्वीर है, जिन्हें भगवान हनुमान की एक छवि तिलक लगा रही है। इस पोस्ट पर कैप्शन है, अगले मंगलवार, फिर एक बार मोदी सरकार।
Exit Polls 2024 Live: पीएम मोदी की तीसरे दिन की साधना
Exit Polls 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।‘सूर्य अर्घ्य’ आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी। उन्होंने बताया कि मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।’
Exit Polls 2024 Live: दिल्ली में इस बार बीजेपी और आम आदमी पार्टी में है कड़ा मुकाबला
Exit Polls 2024 Live: दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल जाने से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें जरूर बढ़ी हैं। वहीं बीजेपी ने इस बार मनोज तिवारी को छोड़कर हर सीट पर नए उम्मीदवारों को उतारा है। प्रमुख चेहरों की बात करें तो उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को उतारा है। वहीं नई दिल्ली सीट से बीजेपी ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया है। दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान हुए थे।
Exit Polls 2024 Live: सुदीप बंदोपाध्याय की भविष्यवाणी, बीजेपी लगभग 200 सीट ही जीत पाएगी
Exit Polls 2024 Live: तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में अपना वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि इस बार बीजेपी 200 सीट ही जीत पाएगी। सुदीप उत्तर कोलकाता सीट से टीएमसी के उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने इस सीट कर तापस राय और कांग्रेस ने प्रदीप भट्टाचार्य को टिकट दिया है।
Exit Polls 2024 Live: यूपी में इस बार कांग्रेस के लिए है नाक की लड़ाई
Exit Polls 2024 Live: यूपी की हाई प्रोफाइल रायबरेली सीट पर इस बार सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी मैदान में हैं। अमेठी सीट से राहुल गांधी के चुनाव ना लड़ने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह कांग्रेस के गढ़ रायबरेली को बचा पाएंगे?
Exit Polls 2024 Live: अब तक हुए 6 चरणों में लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया है मतदान
Exit Polls 2024 Live: 19 अप्रैल से शुरू हुए लोकसभा चुनाव में अब तक 6 चरणों में वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे में 66.71 फीसदी, तीसरे में 65.68 फीसदी, चौथे में 69.16 प्रतिशत, पांचवें चरण में 62.2 और छठे चरण में 63.36 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
Exit Polls 2024 Live: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज
Exit Polls 2024 Live: आम चुनाव के सातवें चरण के तहत आज वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान शुरू हो चुके हैं। सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जायेगी। इसके साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुआ चुनावी त्योहार आज खत्म हो जाएगा।
Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल पर क्या कहता है चुनाव आयोग?
Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार कोई भी अखबार और टेलीविजन चैनल 1 जून को शाम 6.30 बजे से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े और उसके नतीजे नहीं दिखा सकते हैं। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कारवाई भी की जा सकती है।
Exit Polls 2024 Live: क्या है एग्जिट पोल सही होने की गारंटी
Exit Polls 2024 Live: जानकारों का कहना है कि एग्जिट पोल के आंकड़े सटीक साबित होते हैं या नहीं, इससे किसी एजेंसी की क्रेडिबिलिटी पर सवाल नहीं किया जा सकता। दरअसल एग्जिट पोल वोटर्स के साथ किए गए सर्वे पर आधारित होता है। इस बात की भी गारंटी नहीं है कि वोटर सही बोल रहा है या गलत। हालांकि कई बार नतीजे एग्जिट पोल के आसपास आते हैं।
Exit Polls 2024 Live: कितने सटीक थे 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे?
Exit Polls 2024 Live इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक 2019 के एग्जिट पोल में एनडीए के लगभग 352 सीटें जीतने का अनुमान लगाया था। वहीं कांग्रेस सहित यूपीए को 93 सीटें मिलते दिखाया गया था। यह अनुमान पूरी तरह से सही साबित हुआ था।एनडीए को 352 तो वहीं यूपीए को 91 सीटों पर जीत मिली थी।
Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल डिबेट में नहीं शामिल होगी कांग्रेस
Exit Polls 2024 Live: इस बार कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल डिबेट में शामिल ना होने का फैसला किया है। आज ही साम को एक्जिट पोल जारी किए जाएंगे। कांग्रेस के फैसले पर अमित शाह ने तंज कसा और कहा कि अभी से कांग्रेस डिनायल मोड में आ गई है। उसने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने बहुमत बहुमत बोलकर प्रचार किया। लेकिन अब वास्तविकता समझ में आ गई है और इसीलिए एग्जिट पोल ब्लॉडकास्ट से भी किनारा कर रही है।
Exit Polls 2024 Live: पंजाब में इस बार बहुकोणीय मुकाबला
Exit Polls 2024 Live: पंजाब में इस बार मुकाबला बहुकोणीय हो गया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया लेकिन कांग्रेस में दोनों एक दूसरे के सामने हैं। वहीं इस बार शिरोमणि अकाली दल भी बीजेपी से अलग चुनाव लड़ रहा है। ऐसे में मुकाबला कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के बीच मिलाकर बहुकोणीय हो गया है।
Exit Polls 2024 Live: क्या है भारत में एग्जिट पोल का इतिहास
Exit Polls 2024 Live: एग्जिट पोल की शुरुआत 1957 के लोकसभा चुनाव के समय की गई थी। उस समय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन ने सर्वे किया था। इसके बाद 1980 और 1984 में भी सर्वे करवाया गया था। हालांकि औपचारिक रूप से 1996 में एग्जिट पोल की शुरुआत हुई जब सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डिवलपिंग सोसाइटी (सीएसडीएस) ने दूरदर्शन के लिए सर्वे किया। 1998 में पहली बार निजी चैनल ने एग्जिट पोल दिखाया था।