Exclusive: पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- बिहार चुनाव के बाद नीतीश ही होंगे CM; जातिगत गणना PM का मास्टर स्ट्रोक


भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। पूरा एनडीए एकजुट होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मजबूत जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर की जा रही सारी बातें अफवाह हैं। अमर उजाला के साथ विशेष बातचीत में हुसैन ने बिहार विधानसभा चुनाव, ऑपरेशन सिंदूर और वक्फ संशोधन कानून सहित कई मुद्दों पर खुलकर बात की।
नीतीश कुमार ने हर जातियों के साथ मुसलमानों को भी आगे बढ़ाया
शाहनवाज ने कहा कि नीतीश पिछड़ी जातियों के सबसे बड़े नेता हैं। समकालीन राजनीति में पिछड़ी जातियों के लिए सबसे ज्यादा नीतीश ने काम किया है। राजद ने केवल एमवाई समीकरण की बात की, लेकिन अपने परिवार के अलावा किसी को अवसर नहीं दिया। जबकि नीतीश कुमार ने हर जातियों के साथ मुसलमानों को भी आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि इस समय भाजपा के पास हर पिछड़ी जाति के सबसे बड़े नेता हैं। सम्राट चौधरी के रूप में नीतीश कुमार के बाद दूसरा सबसे बड़ा और विश्वसनीय चेहरा है।
पाकिस्तान की हरकत से पूरी दुनिया के मुसलमान शर्मिंदा
भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान मुसलमान देश होने की बात करता है, लेकिन आतंकवाद को बढ़ावा देने की उसकी सोच के कारण पूरी दुनिया के मुसलमान शर्मिंदा हैं। दुनिया में सऊदी अरब, जार्डन, इंडोनेशिया जैसे कई और बड़े-बड़े मुसलमान देश हैं, लेकिन कोई भी ऐसी हरकत नहीं करता। दुनिया में कहीं भी आतंकवाद की घटना हो रही है, उसमें कहीं न कहीं पाकिस्तान शामिल अवश्य रहता है। यह पूरी इस्लामी दुनिया को शर्मसार करने वाला है।
वक्फ कानून को लेकर मुसलमानों को भड़काने की कोशिश
वक्फ कानून पर कुछ मुसलमानों में गलतफहमी है कि उनकी जमीन हड़पी जा सकती हैं। इस पर पूर्व मंत्री ने कहा कि वक्फ की जायदाद को हड़पने का कोई इरादा नहीं है, उलटे इन जमीनों को अवैध कब्जे से बचाने की कोशिश की जाएगी। कुछ लोग मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे हैं।
जातिगत गणना से हर वर्ग को साथ लाने की तैयारी..
जातिगत गणना के सवाल पर हुसैन ने कहा कि इसपर भाजपा ने कोई यूटर्न नहीं लिया है। हम हमेशा इस पर बात करते आ रहे हैं। हम बिहार में भी जातिगत सर्वे के साथ रहे थे। लेकिन अब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कहते हैं कि उनके कारण यह हो रहा है। सच्चाई यह है कि यह प्रधानमंत्री का एक और मास्टर स्ट्रोक है। सेंसस होने के बाद हर वर्ग को साथ लाने की कोशिश की जाएगी।