Even last time the Center did not help Modi government should help the disaster victims of Himachal Congress – पिछली बार भी केंद्र ने नहीं की मदद, हिमाचल के आपदा पीड़ितों की सहायता करे मोदी सरकार

ऐप पर पढ़ें
हिमाचल प्रदेश इन दिनों प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। बादल फटने जैसी घटनाओं के चलते जान-माल को काफी हानी पहुंच रही है। बीते दिनों हुई भीषण बारिश के कारण राज्य गंभीर आपदा संकट से जूझ रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि इस गंभीर स्थिति में केंद्र सरकार राज्य के लोगों को सहायता राशि उपलब्ध कराए। ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
कांग्रेस के हिमाचल के प्रभारी महासचिव राजीव शुक्ला ने सोमवार को संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पिछले साल भी हिमाचल में आपदा आई थी और लोगों के घर बाढ़ के कारण ध्वस्त हो गये थे। राज्य सरकार ने सात-सात लाख रुपए की मदद लोगों को घर बनाने के लिए दी थी, लेकिन केंद्र सरकार से तब भी कोई मदद राज्य के आपदा पीड़ित लोगों को नहीं दी गई थी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और बादल फटने से कई गांव नष्ट हो गए हैं। पिछली बार की आपदा में राज्य सरकार ने लोगों को घर बनाने के लिए पैसे दिए थे लेकिन केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की। इस बार भी हिमाचल के मुख्यमंत्री सरकार से मदद के लिए अनुरोध करके गए हैं। मैं केंद्र सरकार से गुजारिश करता हूं कि इन हालात में हिमाचल प्रदेश की मदद करें।
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र के अनुसार, बारिश से संबंधित घटनाओं में 79 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को पीड़ितों के लिए 50000 रुपये की तत्काल सहायता राशि देने की घोषणा की है। साथ ही अगले तीन महीनों के लिए किराए के लिए 5000 रुपये मासिक देने की भी बात कही गई है। लोगों को दैनिक रुप से जरूरत का सामान भी दिया जाएगा। इसमें गैस, भोजन और अन्य जरूरी सामान शामिल होंगे। इस राहत सामग्री और आर्थिक सहायता की मदद प्राप्त होने से पीड़ितों को त्वरित समस्या से बाहर निकाला जा सकेगा।