Encounter in Kupwara: डोडा के बाद कुपवाड़ा में मुठभेड़ शुरू, सेना और SOG के जवानों ने आतंकियों को घेरा
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Encounter in Kupwara: डोडा के बाद कुपवाड़ा में मुठभेड़ शुरू, सेना और SOG के जवानों ने आतंकियों को घेरा Encounter started in Keran Sector area of Kupwara kashmir after doda jammu](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/Encounter-in-Kupwara-डोडा-के-बाद-कुपवाड़ा-में-मुठभेड़-शुरू.0.jpeg)
रियासी में सर्च ऑपरेशन
– फोटो : एजेंसी
विस्तार
जम्मू संभाग के जिला डोडा के बाद कश्मीर के उत्तरी इलाके के जिला कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में मुठभेड़ शुरू हो गई है। गुरुवार को सीमांत क्षेत्र केरन में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। मौके पर सेना की 6 आरआर और पुलिस के एसओजी के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है। दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।
Trending Videos