Published On: Sat, Jun 1st, 2024

Elections 2024 Bhavani Reached Chamba From Australia To Fulfill Her Duty Of Voting – Amar Ujala Hindi News Live


Elections 2024 Bhavani reached Chamba from Australia to fulfill her duty of voting

चंबा में ऑस्ट्रेलिया से वोट डालने के लिए पहुंची मतदाता भवानी सूर्या उंगली पर लगी स्याही को दिखाती।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


कुछ लोग संकीर्ण मानसिकता के चलते अपने घर से मतदान करने के लिए दो कदम बाहर नहीं निकलते तो वहीं अपने वोट का फर्ज निभाने के लिए सात समंदर पार कर ऑस्ट्रेलिया से भवानी सूर्या चंबा पहुंचीं और शनिवार को धड़ोग स्थित पोलिंग बूथ में मतदान कर उन्होंने एक सकारात्मक संदेश दिया। मतदान केंद्र में तैनात टीम को जब इस बात का पता चला तो सभी ने उनकी प्रशंसा की।

दरअसल, भवानी सूर्या चंबा शहर की रहने वाली हैं। वह परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं। भवानी सूर्या चंबा में बतौर तहसील कल्याण अधिकारी के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने महिलाओं के उत्थान और बेटियों के विकास के लिए भी काम किया है। अपनी ड्यूटी के दौरान वह नियमित रहीं। बहरहाल, महिला के मतदान के प्रति इस तरह की जागरुकता देखकर लोगों में काफी चर्चा है। उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि इस बारे में जानकारी मिली है। सभी को अपने मत के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है, मतदान जरूर करना चाहिए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>