Published On: Wed, Jun 5th, 2024

Election Result 2024: Even The Lead In Rampur Assembly Constituency Could Not Save Vikramaditya Singh’s Seat – Amar Ujala Hindi News Live


Election Result 2024: Even the lead in Rampur assembly constituency could not save Vikramaditya Singh's seat

विक्रमादित्य सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अलावा किन्नौर और आनी ने मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री विक्रमादित्य की जीत पक्की करने के लिए जमकर मतदान  देकर लीड दिलाई, लेकिन इससे विक्रमादित्य सिंह की सीट नहीं बच सकी। गृह क्षेत्र होने पर सुबह के समय कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश देखा गया देर शाम यह जोश  मायूसी में तबदील हो गया।   सुबह 8:00 बजे पद्म छात्र स्कूल रामपुर में मतगणना के रुझान आने शुरू हुए तो कार्यकर्ता उत्साहित थे। लेकिन, ओवरऑल कंगना की बढ़त पहले राउंड से ही रही। नतीजे आते ही रामपुर बाजार में एक दम से सन्नाटा पसरा रहा।

सुबह के समय पहले रामपुर विधानसभा क्षेत्र के 156 पोलिंग बूथ के अंतर्गत प्रथम राउंड में कंगना रणौत को 1,148 वोट, विक्रमादित्य सिंह 3,466, दूसरे राउंड में कंगना को 1,055 जबकि विक्रमादित्य सिंह को 2,372, तीसरे राउंड में 876 और विक्रमादित्य सिंह को 2,526, चौथे राउंड में कंगना को 1,264 और विक्रमादित्य को 2,549, पांचवें राउंड में कंगना को 1,245 और विक्रमादित्य सिंह को 3,088, छठे राउंड में 1072 जबकि विक्रमादित्य सिंह 2,519, सातवें राउंड में कंगना को 711 जबकि विक्रमादित्य सिंह को 1,820 वोट मिले।

 

 आठवें राउंड में कंगना को 1,435 जबकि विक्रमादित्य सिंह 2,744, 9वें राउंड में कंगना को 1,091 जबकि विक्रमादित्य सिंह को 2,261, दसवें राउंड में कंगना को 1,161 जबकि विक्रमादिय सिंह को 2,455, 11वें राउंड में कंगना को 1,120 और विक्रमादित्य सिंह को 2,332, 12वें राउंड में  कंगना को 1,710 और विक्रमादित्य सिंह को 2,220, 13वें राउंड में 761 और विक्रमादित्य सिंह को 1,616, 14वें राउंड में कंगना को 1,323 और विक्रमादित्य सिंह को 3,036, 15वें राउंड मेेें कंगना को 1,226 जबकि विक्रमादित्य सिंह को 2,730, 16वें राउंड में कंगना को 552 और विक्रमादित्य सिंह को 1,453 वोट पड़े। रामपुर में हर राउंड में विक्रमादित्य कंगना से आगे रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>