Election activities intensify in the court premises jhalawar Rajasthan | अदालत परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज: अध्यक्ष पद पर 5 व महासचिव पद पर 3 आवेदन, 13 दिसम्बर को होगा मतदान – jhalawar News

अदालत परिसर में अभिभाषक परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज।
अभिभाषक परिषद झालावाड़ के सत्र 2024-25 के लिए चुनाव प्रकिया तेज हो गई है,चुनाव लड़ने के इच्छुक वकील अपनी-अपनी जीत को लेकर सम्पर्क करने लगे हैं।
.
चुनावी मैदान में अध्यक्ष पद पर 5 आवेदन आए हैं। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर 4, महासचिव पद पर 3, संयुक्त सचिव पद पर 4, कार्यालय सचिव पद पर 5, क्रीड़ा सचिव पद पर 4, पुस्तकालय सचिव पद पर 5 कोषाध्यक्ष पद पर 3, कार्यालय कार्यकारिणी “अ”सदस्य पर 8 “ब” सदस्य पर 5, “स” सदस्य पर 3 आवेदन प्राप्त हुए।
चुनाव अधिकारी लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, दीपेश भार्गव, विवेक जोशी, सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 9 दिसंबर शाम 5 बजे तक आवेदन वापस लेने की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद फाइनल प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए 13 दिसंबर को सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी व इसी शाम को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे।