Published On: Wed, Jun 19th, 2024

Election का Prediction कॉन्टेस्ट: एमपी, यूपी, राजस्थान और गुजरात के 2-2 यूजर्स ने जीते iPhone15, बिहार, दिल्ली और छत्तीसगढ़ से 1-1 विजेता


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान दैनिक भास्कर एप ने अपने यूजर्स को हर पल की सटीक खबर और इनडेप्थ एनालिसिस के साथ ही इनाम जीतने का भी मौका भी दिया।

1 मई से 2 जून तक चले कॉन्टेस्ट ‘Election का Prediction’ में 8 लाख से भी ज्यादा लोगों ने एंट्रीज सबमिट की। इनमें से 11 लकी विजेताओं को इनाम में iPhone15 मिला है।

क्या था ये कॉन्टेस्ट

ये कॉन्टेस्ट बहुत ही आसान था। हर यूजर से 5 सवाल पूछे गए थे-

  • आपकी सीट पर चुनाव कौन जीत रहा है?
  • आपके राज्य में NDA को कितनी सीटें मिल रही हैं?
  • आपके राज्य में I.N.D.I.A. को कितनी सीटें मिल रही हैं?
  • देश में NDA को कितनी सीटें मिल रही हैं?
  • देश में I.N.D.I.A. को कितनी सीटें मिल रही हैं?

यूजर को हर सवाल के जवाब में अपना प्रिडिक्शन देना था। यही नहीं, एक बार एंट्री सबमिट करने के बाद भी 2 जून तक हर यूजर के पास मौका था कि चुनावी माहौल के मुताबिक अपना प्रिडिक्शन बदल सके।

कैसे हुआ विजेताओं का चयन

33 दिन तक चले इस कॉन्टेस्ट में 8 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना प्रिडिक्शन सबमिट किया। 4 जून को नतीजे आने के बाद ये देखा गया कि वास्तविक नतीजों के सबसे करीबी अनुमान किसका रहा।

करीबी अनुमान लगाने वालों की संख्या 50 से ज्यादा रही। इन सभी को व्हाट्स एप पर मैसेज भेज ये बताया गया कि वे कॉन्टेस्ट के लकी ड्रॉ में शामिल हो सकते हैं। साथ ही उनके आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेज भी मांगे गए।

सही दस्तावेज शेयर करने वाले सभी लोगों को लकी ड्रॉ में शामिल किया गया। इस लकी ड्रॉ के जरिये 11 विजेताओं को चुना गया।

इनमें 2 विजेता उत्तर प्रदेश, 2 राजस्थान, 2 गुजरात, 2 मध्य प्रदेश, 1 छत्तीसगढ़, 1 बिहार और 1 नई दिल्ली के रहने वाले हैं।

6 जून को दैनिक भास्कर एप पर विजेताओं के नामों की घोषणा की गई।

सभी 11 विजेताओं को मिले iPhone

विजेताओं के नाम की घोषणा के बाद दैनिक भास्कर टीम ने सभी विजेताओं से संपर्क किया। इन विजेताओं को उनके शहर में दैनिक भास्कर के दफ्तर में आमंत्रित कर उनका इनाम सौंपा गया।

मिलिए, 11 विजेताओं से…

राजस्थान के धौलपुर से राम कुमार शिवहरे​​​​

राजस्थान के बीकानेर से मनोज मंजु

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से संदीप गुप्ता

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से संदीप लठवाल

मध्य प्रदेश के खंडवा से अशोक कुमार चौहान

मध्य प्रदेश के बैतूल से अभिषेक पवार

गुजरात के गांधीनगर से दिनेशभाई डी. पटेल

गुजरात के सूरत से चिराग अंटाला

बिहार के नालंदा से श्रवन कुमार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से मार्तंड गुप्ता

नई दिल्ली से जगेन्दर सिंह

यदि आपने भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और आप अपना स्कोर देखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

‘Election का Prediction’ कॉन्टेस्ट के सभी विजेताओं को इनाम पाने पर बहुत-बहुत बधाई। दैनिक भास्कर आपके गांव, शहर, देश और दुनिया की हर खबर सबसे तेज और सबसे सटीक तरीके से आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भविष्य में खबरों के साथ ही ऐसे और भी कई रोचक अनुभव आप तक पहुंचाने का वादा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>