Elderly woman arrested with revolver and gun Hanumangarh | रिवाल्वर और बंदूक के साथ बुजुर्ग महिला गिरफ्तार: परमिट न मिलने पर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज, टाउन पुलिस ने गंगागढ़ में की कार्रवाई – Hanumangarh News

रिवाल्वर और बंदूक के साथ पंजाब से आई बुजुर्ग महिला गिरफ्तार।
टाउन थान पुलिस ने बंदूक और रिवाल्वर ले जा रही एक बुजुर्ग महिला को गिरफ्तार किया हे। पंजाब के फरीदकोट जिला निवासी महिला के पास अपने लाइसेंसी हथियारों को पंजाब राज्य के बाहर ले जाने का कोई परमिट व दस्तावेज नहीं होने के कारण पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत
.
पुलिस के अनुसार टाउन पुलिस थाने की एसआई रचना बिश्नोई के नेतृत्व में गठित टीम सुबह के समय गश्त करते हुए गांव गंगागढ़ पहुंची तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गुरदेव कौर नाम की महिला, सर्वजीत सिंह (43) पुत्र सोहन सिंह जटसिख निवासी वार्ड एक, गांव गंगागढ़ के घर पर आई हुई है। गुरदेव कौर के पास दो अवैध हथियार हैं। वह उन दोनों हथियारों को अपने पास लिए हुए सर्वजीत सिंह के मकान के आगे गली में कुर्सी पर बैठी है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम सर्वजीत सिंह के मकान के पास पहुंची तो एक महिला अपने हाथ में बन्दूक व एक पारदर्शी थैली लिए बैठी दिखाई दी। पूछताछ में महिला की पहचान गुरदेव कौर (80) पुत्री इन्द्र सिंह निवासी गोदारा, जैतो मंडी पीएस बाजाखाना जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई। महिला के पास 12 बोर बन्दूक व थैली में 32 बोर रिवाल्वर मिला। दोनों हथियार लाइसेंसी होने की बात सामने आई। हालांकि लाइसेंस धारक गुरदेव कौर के पास अपने हथियारों को पंजाब राज्य के बाहर ले जाने का कोई परमिट व दस्तावेज नहीं मिला।
आर्म्स रूल्स का उल्लंघन करना पाए जाने पर पुलिस ने बन्दूक व रिवाल्वर बरामद कर गुरदेव कौर को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई ज्योति के सुपुर्द की। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई रचना बिश्नोई, हैड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह, कॉन्स्टेबल नायब सिंह, महंगा सिंह व भीमसैन शामिल रहे।