Published On: Mon, Jun 24th, 2024

Effigy of Education Minister Madan Dilawar burnt in Jaisalmer | जैसलमेर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाया: आदिवासी समुदाय ने बर्खास्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन – Jaisalmer News


जैसलमेर। हनुमान चौराहे पर आदिवासी समुदाय ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला जलाया।

राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासी समुदाय पर टिप्पणी के खिलाफ आज उनका पुतला फूंका गया। जिला भील विकास समिति के बैनर तले युवाओं ने हनुमान चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका और मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की। जिल

.

भील समुदाय के लोगों की मांग है कि मदन दिलावर अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगे। अगर उनको बर्खास्त नहीं किया गया तो आदिवासी समुदाय उग्र आंदोलन करेगा।

मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी करते आदिवासी समुदाय के लोग।

मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी करते आदिवासी समुदाय के लोग।

गौरतलब है कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासियों के खिलाफ टिप्पणी कि गई थी। इस टिप्पणी को लेकर आदिवासी समुदाय का धरना प्रदर्शन और इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है। आदिवासी समाज के लोगों ने बोला- शिक्षा मंत्री को अपनी मानसिकता की जांच की जरूरत है। मदन दिलावर शिक्षा मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे हैं ऐसे में उन्हें ऐसी भाषा शोभा नहीं देती है। उनको तत्काल अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी चाहिए।

पुतला जलाकर बर्खास्त करने की मांग

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की आदिवासी समाज पर की टिप्पणी को लेकर पूरे राज्य में सियासत गरमा गई है। जैसलमेर में सोमवार को आदिवासी समुदाय ने हनुमान चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आदिवासी समाज ने मदन दिलावर का पुतला फूंका। सभी ने मिलकर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। साथ ही सभी ने मदन दिलावर से माफी की मांग भी की है। आदिवासी समुदाय ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर समय रहते उनको बर्खास्त नहीं किया गया तो आदिवासी समुदाय उग्र आंदोलन करेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>