Published On: Fri, May 23rd, 2025

Effect of heat in Rajsamand since morning | राजसमंद में सुबह से गर्मी का असर: सुबह की गर्मी हुई ओर तेज, दोपहर का तापमान 38 डिग्री पार होने की आशंका – rajsamand (kankroli) News



राजसमंद में सुबह 10 बजे का पारा पहुंचा 34 डिग्री तक पहुंच गया।

राजसमंद में तेज गर्मी का दौर लगातार जारी है। आज सुबह के समय तापमान के चढ़ने से तेज गर्मी का एहसास होने लगा आज सुबह 20 बजे का तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया जबकि दोपहर का तापमान 38 डिग्री पार रहने की संभावना है।

.

सूरज चढ़ने के साथ ही तापमान के चढ़ने से सुबह के समय ही पसीने छूटने लगे। तापमान के चढ़ने से व तेज धूप के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। बाजारों में गर्मी के कारण वाहनों की आवाजाही पर भी असर पडा। कई स्थानों पर कोल्ड वाटर व वाटर कैंपर की व्यवस्था की गई। वही पशुपालकों ने अपने मवेषियों को गर्मी से बचाने के लिए तिरपाल व चारे से छाए की व्यवस्था की इसके अलावा पशुओं के लिए पानी प्याऊ में भी पानी के व्यापक व्यवस्था की।

इसके अलावा नगर परिषद द्वारा तेज धूप से बचाव के लिए शहर में अलग अलग स्थानों पर छाया के लिए टेंट लगाए गए है। जहां पैदल राहगीर धूप से बचाव करते दिखे। इसके अलावा इन टेंटों में कोल्ड वाटर कैंपर की व्यवस्था की गई है। शहर में कांकरोली, धोइंदा व

राजनगर के बाजारों में लोगो की आवाजाही कम रही। वही पैदल राहगीर भी बाजारों में कम देखे गए। शहर की सबसे व्यस्ततम 100 फिट रोड़ व राष्ट्रीयराज मार्ग संख्या 8, कांकरोली भीलवाड़ा राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही कम देखी गई। सड़कों पर सूरज चढ़ने के साथ ही सन्नाटा छाने लगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>