Education News: कोटा या जयपुर नहीं… राजस्थान का यह जिला है शिक्षा विभाग की रैंकिंग में 1st!

सीकर. शिक्षा विभाग द्वारा जारी रैंकिंग में सीकर ने प्रदेश के सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है. कोटा, जयपुर सहित अन्य जिलों को पछाड़ते हुए सीकर ने शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है. राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर ने गुणवत्ता के आधार पर जिलों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध सीकर जिले ने प्रदेशभर में पहला स्थान हासिल किया है. कोटा दूसरे और चूरू तीसरे स्थान पर रहा.
सीकर के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा के अनुसार विभाग द्वारा निर्धारित 12 बिंदुओं के कार्य के आधार पर रैंकिंग तय की जाती है. इसमें ब्लॉक के पीईईओ, संस्था प्रधानों, शिक्षकों, अन्य विभागीय कर्मचारियों और भामाशाहों के सहयोग के साथ ब्लॉक कार्यालय द्वारा की गई नियमित मॉनिटरिंग शामिल है, जिससे यह सफलता मिली है.
चुरू को मिला तीसरा स्थान
प्रदेश के अन्य जिलों में चूरू तीसरे, राजसमंद चौथे और पाली पांचवें स्थान पर हैं. इसके बाद हनुमानगढ़, झुंझुनूं, डूंगरपुर, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, श्रीगंगानगर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, करौली, धौलपुर, जयपुर, अलवर, बारां, जालौर, सिरोही, अजमेर, उदयपुर, प्रतापगढ़, भरतपुर, जोधपुर, नागौर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और बांसवाड़ा शामिल हैं.
फतेहपुर ब्लॉक ने मारी बाजी
ब्लॉक स्तरीय रैंकिंग में सीकर जिले के फतेहपुर ब्लॉक ने प्रथम स्थान हासिल किया है. खास बात यह है कि सीकर जिले के चार ब्लॉकों ने टॉप 10 में जगह बनाई है. फतेहपुर पहले, नीमकाथाना दूसरे, अजीतगढ़ सातवें और पिपराली ब्लॉक दसवें स्थान पर रहे.
सीकर शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध
सीकर को शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं हैं. सीकर शहर में जेईई और नीट की तैयारी के लिए दर्जनों कोचिंग संस्थान हैं. हर साल हजारों विद्यार्थी यहां जेईई और नीट की तैयारी करने आते हैं. प्रशासन भी कोचिंग संस्थानों पर निगरानी रखता है ताकि स्टूडेंट्स पर उनका प्रभाव न हो.