Published On: Wed, Sep 25th, 2024

Education Minister Rohit Thakur Held A Meeting With Up Cm Yogi Adityanath In Lucknow – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:रोहित ठाकुर बोले


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Wed, 25 Sep 2024 05:05 PM IST

हिमाचल की इस टीम ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली।


Education Minister Rohit Thakur held a meeting with UP CM Yogi Adityanath in Lucknow

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ की बैठक।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल से शिक्षा विभाग की एक टीम शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अगुवाई में उत्तर प्रदेश के दौरे पर गई है। यह टीम उत्तर प्रदेश में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का अध्ययन कर दोनों राज्यों के बीच शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग व संभावनाओं का अध्ययन कर रही है। हिमाचल की इस टीम ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, यह बैठक करीब आधे घंटे तक चली। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के साथ मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, समग्र शिक्षा निदेशक हिमाचल राजेश शर्मा और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली विशेष तौर पर मौजूद रहे। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक, मिडिल और माध्यमिक स्कूलों के लिए चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।

Trending Videos

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए ऑपरेशन कायाकल्प, सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल योजना, अलंकार जैसी कई योजनाएं शुरू की हैं। ऑपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम के तहत केंद्र व राज्य  सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली धनराशि से स्कूलों में बेहतरीन सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही। यही नहीं भविष्य की जरूरतों के मुताबिक आधुनिक तकनीकों से लैस करने के लिए प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट क्लास सेटअप से युक्त करने की प्रक्रिया में भी योगी सरकार आगे बढ़ रही है। इसी तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल योजना शुरू की है, जिसके तहत प्री प्राइमरी से 12वीं कक्षा के बच्चों के लिए मॉडल कंपोजिट स्कूल खोले जा रहे हैं। वहीं पुराने स्कूलों के भवनों का पुनर्निर्माण एवं स्कूलों के सौंदर्यीकरण के लिए अलंकार योजना भी योगी सरकार ने शुरू की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>