Education Minister Madan Dilawar’s two-day Rajsamand visit | शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का राजसमंद में दो दिवसीय दौरा: पिपलांत्री में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण सम्मेलन में शामिल होंगे – rajsamand (kankroli) News

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का दो दिवसीय राजसमंद दौरा ।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दो दिवसीय राजसमंद के दौरे पर रहेंगे। शिक्षा मंत्री शुक्रवार देर रात राजसमंद पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 15 जून को सुबह 11 बजे पिपलांत्री में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण सम्मेलन में शामिल होंगे।
.
इसके बाद वो दोपहर 2 बजे भीलवाड़ा रोड़ स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा अभिनंदन समारोह, अमृत पर्यावरण समारोह के तहत ‘‘एक पेड़ देश के नाम’’ विषय पर परिचर्चा करेंगे। इस दौरान स्कूल के बच्चे सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहेगा।
इसके बाद शाम 4.30 बजे पिपलांत्री गांव में विद्यालय कक्ष का शिलान्यास करेंगे। पर्यावरण संरक्षण जल संचयन एवं आदर्श ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ अमृत पर्यावरण महोत्सव पर संवाद करेंगे।कार्यक्रम समाप्ति के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पिपलांत्री में ही रात्रि विश्राम करेंगे और 16 जून रविवार को सुबह 8 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।