Published On: Sat, Jun 15th, 2024

Education Minister honored 104 top students | शिक्षा मंत्री ने 104 अव्वल छात्रों का किया सम्मान: अणुव्रत विश्व  भारती परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 10वीं व 12 वीं बोर्ड के टॉपर को सम्मानित किया – rajsamand (kankroli) News



शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अणुव्रत विश्व  भारती सभागार में अव्वल छात्रों का किया सम्मान। 

राजसमंद में आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांकरोली में अणुव्रत विश्व भारती सभागार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

.

उन्होंने स्कूल शिक्षा में 104 अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा परीक्षा 2024 (10 वीं) में 99.67 प्रतिशत अर्जित करने वाली हर्षिका मेहरा पुत्री अविनाश मेहरा को सम्मानित किया। 12 वीं की परीक्षा में कला वर्ग में जिले की टॉपर भव्या शर्मा (97.80 प्रतिशत), आस्था इटोदिया (97.80 प्रतिशत), विज्ञान वर्ग में जिले की टॉपर रीतिका श्रीमाली (97.40 प्रतिशत) तथा वाणिज्य वर्ग में जिले के टॉपर कुणाल जैन (99 प्रतिशत) को सम्मानित किया।

इसके साथ ही अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं का भी सम्मान किया। इससे पूर्व भावा स्थित एक निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की जहां मंत्री दिलावर का विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान किया गया। इसके अलावा सनवाड़ स्थित आर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भी संगठनों ने उनका सम्मान किया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>