Published On: Thu, Dec 19th, 2024

ED का दावा-मणिपुर में बैन उग्रवादी संगठन फंड जुटा रहा: इसका उपयोग हथियार खरीदने, कैम्प लगाने और सदस्यों की ट्रेनिंग में हो रहा


इंफाल22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ED ने कहा- UNLF अवैध टोल नाके लगाकर वसूली कर रहा है। - Dainik Bhaskar

ED ने कहा- UNLF अवैध टोल नाके लगाकर वसूली कर रहा है।

मणिपुर के इंफाल में बैन उग्रवादी संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) के सदस्य आम लोगों और व्यापारियों से अवैध वसूली कर फंड जुटा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दावा किया कि जांच से बचने के लिए ये रकम कैश में ली जाती है।

ED ने बताया- प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई जांच में सामने आया है कि हथियारबंद UNLF के सदस्य नेशनल हाइवे पर अवैध टोल नाके बनाकर वसूली कर रहे हैं। इस फंड का इस्तेमाल संगठन के सदस्यों की ट्रेनिंग, हथियार खरीदने, कैम्प लगाने में किया जा रहा है।

ईडी ने सितंबर 2023 में UNLF के सचिव एम मुनन का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें 2 करोड़ रुपए और दूसरा अक्टूबर 2023 में वित्त विभाग के प्रमुख चिंगाचा का था जिसमें 10 करोड़ रुपए दान मांगा गया था।

30 जुलाई को NIA एफआईआर दर्ज कराई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 30 जुलाई को एक एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि म्यांमार स्थित आतंकी संगठन मणिपुर हिंसा का फायदा उठाकर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने और आतंकी हमले करने की साजिश रच रहे हैं।

दो सदस्य पहले से गिरफ्तार ईडी ने बताया कि 16 अक्टूबर को पटियाला हाईकोर्ट में की गई शिकायत के बाद UNLF के दो सदस्यों थोकचोम ज्ञानेशोर उर्फ ​​थोइबा और लाइमायम आनंद शर्मा उर्फ ​​इंगबा को गिरफ्तार किया था। दोनों फिलहाल ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं। इन आरोपियों से जब्त डिजिटल डिवाइस से इनके भी शामिल होने की जानकारी मिली है।

1964 में UNLF की स्थापना हुई UNLF की स्थापना 1964 में मणिपुर को भारत से आजादी दिलाने के उद्देश्य से की गई थी। ज्ञानेशोर ने खुद को संगठन की सेना का प्रमुख और एक्सटर्नल-रीजनल मामलों का सचिव घोषित कर रखा है। जबकि आनंद शर्मा खुद को इंटेलीजेंस अधिकारी बना रखा है।

——————————

ये खबरें भी पढ़ें…

UNLF के 34 विद्रोहियों ने भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सरेंडर किया

नॉर्थ ईस्ट के सबसे पुराने विद्रोही दलों में से एक यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट पाम्बेई (UNLF-P) के 34 कैडरों ने असम राइफल्स के सामने 17 मई को सरेंडर कर दिया। अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी 34 विद्रोही म्यांमार से मणिपुर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें…

ED का आरोप- खाड़ी देशों में 13,000 एक्टिव PFI मेंबर्स, करोड़ों के फंड जुटाने का टारगेट

भारत में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ 2 साल से चल रही ED की जांच में नए खुलासे हुए। ED ने 15 अक्टूबर को बताया कि PFI के सिंगापुर और खाड़ी देशों में 13 हजार से ज्यादा एक्टिव मेंबर्स हैं, जिन्हें करोड़ों रुपए के फंड जुटाने की जिम्मेदारी मिली हुई है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>